गाजीपुर। अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हॆदराबाद से समबध्द, शिलांग कैंपस के असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ धर्मेंद्र सिंह, यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर फ्रेंच स्टडीज (यू.ई.सी.एफ.), ग्रेनोब्ल यूनिवर्सिटी, फ्रांस और एसोसिएशन आफ इंडियन फ्रेंच प्रोफेशनलस एंड रिसर्चर्स (आ. ई. ऍफ़. प्रो. ), पुडुचेरी के तत्वाधान में आयोजित सेमिनार व वर्कशॉप में सम्मिलित होने ग्रेनोब्ल, फ्रांस जायेंगे | डा० धर्मेन्द्र सिह देवकली गाजीपुर निवासी पत्रकार अशोक कुमार कुशवाहा के सबसे छोटे पुत्र हॆ। इस रिसर्च वर्कशॉप में भारत से चुने हुये सात प्रोफेसर और रिसर्चर फ्रेंच भाषा की शिक्षण पद्यति से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण और कार्यशाला मे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे| यह वर्कशाप 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगी जिसमें प्रशिक्षुओं को ग्रेनोब्ल, आनेसि और पेरिस शहरों में स्टडी-टूर पर भी ले जाया जायेगा जिससे सांस्कृतिक विचारों का आदान प्रदान होगा|