Breaking News

गाजीपुर: शहर लेखपाल धीरेंद्र सिंह के अथक प्रयास से पुराने जमीन संबंधी विवाद का हुआ स्थाई हल

गाजीपुर। मिश्र बाजार कपूरपुर में जमीदारी पट्टा की भूमि को लेकर पिछले 10-15 वर्षों से गुड्डू फकीर वह उषा के साथ जमीदार श्रीधर के बीच विवाद चल रहा था । दो जमीदार श्रीधर सिंह और रजनीकांत दत्ता के मध्य जमीदारी खेवट को लेकर सिविल न्यायालय में विवाद चल रहा था। न्यायालय द्वारा श्रीधर सिंह को जमीदार खेवट मानते हुए उनके पक्ष में फैसला दिया गया। गरीब मजदूर परिवार द्वारा रजनीकांत दत्ता से भूमि का पट्टा प्राप्त किया हुआ था। न्यायालय द्वारा श्रीधर को जमीदार मानने के कारण श्रीधर द्वारा लगातार गरीब परिवारों से जमीन खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। किंतु गरीब परिवारों द्वारा जमीन खाली नहीं की जा रही थी। लेखपाल धीरेंद्र सिंह द्वारा अथक प्रयास करते हुए दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराया गया, जिसमें श्रीधर सिंह पीड़ित परिवारों को मकान बनाने हेतु जमीन देने के लिए राजी हो गए। धीरेंद्र सिंह द्वारा किए गए प्रयास के कारण गरीब परिवारों का प्रधानमंत्री आवास बन ने का रास्ता साफ हो गया है। गरीब परिवारों ने धीरेंद्र सिंह का आभार व्यक्त  किया गया। लेखपाल धीरेंद्र सिंह के इस प्रयास की जनपद में काफी चर्चा हो रही है। कुछ माह पहले शहर के फुल्लनपुर इलाके में धीरेंद्र सिंह द्वारा वर्षों से चल रहे विवाद को हल कर दिया गया था।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …