गाजीपुर। इंडियन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन और भारत सरकार के एमएसएमई विभाग द्वारा सोमवार को लीन मैनुफैक्चरिंग कम्पटेटिव स्कीम के संदर्भ में कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित उद्यमियो को लीन कार्यप्रणाली और जेडईडी सर्टीफिकेट के फायदे तथा कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। कार्यशाला में एमएसएमई विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर एमएसएमबी उमेश सिंह, प्रवीण मौर्या जिला उद्योग अधिकारी, आईआईए के तरफ से राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया, प्रशांत अग्रवाल, वशिष्ठ यादव, जितेंद्र सिंह चैप्टर चेयरमैन आईआईए गाजीपुर, अरबिंद गुप्ता आदि बड़ी संख्या में जनपद के उद्यमी और आईआईए गाजीपुर के सदस्य उपस्थित थे।