गाजीपुर। कृषि विज्ञान केंद्र आकुशपुर गाज़ीपुर में आज मूंगफली उत्पादन तकनीकी पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ यह प्रशिक्षण भारतीय मूंगफली अनुसंधान निदेशालय जूनागढ़ के द्वारा वित्त पोषित था इस प्रशिक्षण में 40 किसानों ने प्रतिभाग किया समापन के अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर सी वर्मा ने किसानों को मूंगफली की खेती करने के लिए प्रेरित किया एवं किसानों से कहा कि यहां की जलवायु एवं भूमि मूंगफली की खेती के लिए उपयुक्त है प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र पी जी कॉलेज गाज़ीपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस.के. सिंह ने मूंगफली की खेती की पूरी जानकारी किसानों को दी केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जे पी सिंह ने मूंगफली की उन्नत प्रजातियों के बारे में किसानों को जानकारी दी प्रशिक्षण में वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र प्रताप ने मूंगफली के बीज उत्पादन की तकनीकी के बारे में किसानों को जानकारी दी प्रशिक्षण में केंद्र के अन्य वैज्ञानिक डॉ.ए के सिंह ,डॉ. शशांक सिंह ,डॉ. अविनाश राय , ई. शशांक शेखर आदि उपस्थित रहे।