वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लहरतारा में लखनऊ सीबीआई की टीम ने छापा मारा। मंगलवार की दोपहर धमकी सीबीआई की टीम ने कार्यालय में तैनात सीनियर डीईएन टू सत्यम सिंह को दो लाख 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। अधिकारी के घर से कैश, आभूषण और लग्जरी आइटम सीबीआई की जांच में मिले हैं। रेलवे ट्रैक परियोजना के बिल भुगतान में हीलाहवाली और कमीशनबाजी का मामला बताया जा रहा है। ट्रैक के कार्य में बिल पास करने के एवज में लंबे समय से कमीशन की मांग का आरोप है। फिलहाल सीबीआई ने अधिकारी के लैपटॉप, रजिस्टर और मोबाइल को कब्जे में लिया है। कई फाइलों और रिकॉर्ड को खंगाले गए हैं। सीबीआई की धमक की सूचना से पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय से मंडल में तैनात इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी के करीबियों ने अपने-अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए। डीआरएम बिल्डिंग में छापा से कई ठेकेदार और अधिकारी दोपहर बाद ही खिंसक लिए। मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।