Breaking News

शिवप्रताप सिंह ने गाजीपुर का नाम किया रौशन, असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर हुआ चयन

गाज़ीपुर। करंडा थानांतर्गत मैनपुर ग्राम सभा निवासी शिवप्रताप सिंह का चयन असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर हुआ। संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित इपीएफओ परीक्षा परिणाम में शिवप्रताप ने 70 वीं रैंक पाकर परीक्षा पास की। शिव प्रताप पूर्व प्रधान अजय सिंह उर्फ लाल बाबू के इकलौते पुत्र हैं ।उनकी सफलता पर परिजनों, मित्रों, क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है। बीबीडी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक पास शिवप्रताप सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गाजीपुर के आदर्श इंटर कालेज महुआबाग से हुई है। यहां शहर में उनका आवास विवेकानंद नंद कालोनी में भी है। बचपन से हरदिल अजीज और होनहार छात्र रहे शिवप्रताप की इस सफलता से उनके मित्र और शुभचिंतकों द्वारा उनको मिठाई खिलाने का क्रम जारी है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: महिलाओं के उत्थान के लिए सतत् प्रयासरत है भाजपा सरकार- डा. संगीता बवलंत

गाजीपुर। जखनिया ब्लॉक में जन ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा आयोजित महिलाओं की पहचान, सम्मान एवं …