Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में धूमधाम के साथ मनाई गई महात्माा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर दोनों राष्ट्रनायकों की पावन स्मृतियों का समारोहपूर्वक स्मरण एवं वंदन किया गया| गांधी एवं शास्त्री जयंती समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो जय प्रकाश सैनी थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय कुलपति महोदय ने नवीन प्रशासनिक भवन के हॉल में गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पूर्व, मा. कुलपति महोदय एवं छात्र क्रिया कलाप परिषद् के अध्यक्ष प्रो बी के पांडेय ने परिसर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय एवं वाग्देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया| मुख्य अतिथि माननीय कुलपति महोदय के समारोह स्थल आगमन पर प्रो बी के पांडेय ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया| छात्र छात्राओं, शिक्षकों, एवम कर्मचारियों को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति महोदय ने कहा कि यह कहा जाता कि चरखे से आजादी आई थी। यह बात सांकेतिक है। यहां चरखे को स्वालंबन के प्रतीक के रूप में प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने आमजन के मन में स्वाधीनता की चेतना जगाई और आर्थिक स्वावलंबन की राह दिखाई। इसीलिए वे राष्ट्रपिता कहलाए। एक ओर जहां गांधी के नेतृत्व में देश को स्वाधीनता मिली वहीं स्वाधीनता के बाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के रूप में देश को शास्त्री जी का नेतृत्व मिला। शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश के विकास में किसानों और जवानों के योगदान को रेखांकित किया। मा. कुलपति प्रो सैनी ने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि गांधी जी और शास्त्री जी दोनों सादगी, संयम, और अपरिग्रह की साक्षात उदाहरण रहे। इन दोनों विभूतियों ने आधुनिक भारत की आधारशिला रखी थी।  कार्यक्रम के दौरान प्रो वी के गिरि एवं डॉ सुधीर नारायण सिंह ने भी विचार रखे। अध्यक्ष, छात्र क्रियाकलाप परिषद प्रो बी के पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से हुआ। डॉ अभिजित मिश्र ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया| कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव डॉ जय प्रकाश सहित समस्त अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इसके उपरांत, परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत प्रशासनिक भवन एवं सिविल इंजीनियरिंग विभाग के आस पास सफाई की गई।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …