Breaking News

महात्मा गाँधी एवं शास्त्री जयन्ती के अवसर पर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

लखनऊ। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 155वीं जयन्ती तथा भारत के दूसरे प्रधानमंत्री  रहे लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयन्ती के अवसर पर प्रोफेसर रवि सुमन कृषि एवं ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा अनुसूचित प्राईमरी पाठशाला मल्हनी के प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गये। ट्रस्ट के निदेशक डा. रवि प्रकाश मौर्य एवं प्रो. सुमन प्रसाद मौर्य  अध्यक्ष मानव विकास एवं परिवार अधययन आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा सर्व प्रथम राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर डा. रवि प्रकाश ने कहा कि महात्मा गाँधी ने  छुआछूत, जातिवाद और महिलाओं के प्रति भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। बापू कहते थे कि किसी भी समाज का विकास तभी संभव है, जब उसमें हर किसी को समान अधिकार मिले।  गांधी जयंती हमें याद दिलाती है कि गांधी जी के विचारों और उनके दिखाए गए मार्ग को अपनाकर हम क्या कुछ हासिल कर सकते हैं। डा रवि ने बताया कि लालबहादुर शास्त्री जी ने सैनिकों एवं किसानों की अहमियत पर जोड़ देते हुए जय जवान, जय किसान का नारा दिया  ,शास्त्री जी की सबसे बडी़ विशेषता उनकी सादगी एवं ईमानदारी थी कि कभी भी पद का दुरुपयोग नहीं किया। प्रोफेसर  सुमन  ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए  कहा कि शिक्षा मेहनत से ग्रहण करना चाहिए जिससे बच्चे प्राइमरी से आगे पढ़ते हुए हाई स्कूल , इण्टर,स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएच.डी. तक की पढ़ाई कर सके, समाज के कार्यों में सहयोग कर सके, उन्होंने बताया की सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए प्रयासरत है।उसका लाभ पढ़ कर उठाया जा सकता है।।डॉ .विकास मौर्या फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा बच्चों को साफ सफाई, रोज सुबह उठकर योगा करना तथा सुबह एवं सायं काल पढ़ने के लिए बताया गया ,जिससे  बच्चें स्वस्थ रहकर अपना देख भाल स्वयं कर सकें । प्रसार्ड ट्रस्ट के सौजन्य से लोकगीत, लोक नृत्य,  अन्ताक्षरी, आलू दौड़, सुई धागा दौड़ , कक्षा 1-5 तक के छात्र -छात्राओं के बीच आयोजित किया गया। तथा कक्षा वार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही विधालय में दों दिव्यांग छात्रों को भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।बच्चों को मिठाई बाटी गई। ग्राम प्रधान स्वामी प्रसाद ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। आलू बिन, सुई धागे दौड़  प्रतियोगिता पहली हमने भी देखा है। स्कूल में बच्चे टाट पट्टी पर बैठते है यदि बैन्च, कुर्सी की व्यवस्था हो जाय तो बच्चे उस पर बैठकर आसानी से पढ़ सकते है।इस पर डा. रवि प्रकाश ने आश्वासन दिया कि ,समाज कल्याण अधिकारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष, सासंद एवं क्षेत्रीय विधायक आदि से बात कर इस समस्या का समाधान करायेगें। तथा ट्रस्ट के माध्यम से जो सहयोग होगा करेगें। अंत में  स्कूल के प्रध्यानाध्यपक संजय कुशवाहा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। स्कूल के अध्यापक परमानंद दूबे , रसोईया सहित सैकड़ों छात्र, छात्राएं मौजूद रहें।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …