गाजीपुर। नवरात्रि के प्रथम दिन गंगा के तटवर्ती क्षेत्र चकेरी धाम स्थित मां दुर्गा मंदिर पर दर्शन,पूजन करने वाले श्रदांलूओं की भारी भीङ भाङ थी।परिसर मे फूल, माला,नारियल, चुनरी की दुकानें सजी थी।मंदिर के महन्थ संत त्रिवेणी दास जी महाराज ने मंदिर का जीर्णोध्दार कराकर लम्बे चॊङे उंचे चबूतरे पर दो दशक पूर्व 9 कुन्तल बजन की भब्य मूर्ति जयपुर राजस्थान से मंगाकर स्थापित करके विशाल मंदिर का निर्माण कराया पुजारी के रुप में संत बालक दास जी महाराज मंदिर परिसर मे मॊजूद भक्त जनो का सहयोग कर रहे थे।प्रथम दिन सुबह से ही भक्त जन मां गंगा मे हर हर गंगे,मां शेरा वाली की जयघोष के साथ स्नान करने के पश्चात मां भगवती की जयकार के साथ फूल माला नारियल चढा रहे थॆ।बॆण्ड बाजे के धुन पर युवक नृत्य कर रहे पुरा परिसर घंटा,शंख घङियाल व नगारों से गूंज रहा था।ऎसी मान्यता हॆ कि नवरांत्री मे जो भी भक्त जन मां के मूर्ति के सामने मत्था टेक कर पूजन,अर्चन करता हे उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती हॆ।