लखनऊ। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट कांग्रेस और सपा के बीच विवाद का विषय बन सकती है। यह सीट अवधेश प्रसाद के सांसद हो जाने की वजह से खाली हो गई थी। इस सीट पर आने वाले दिनों में उपचुनाव होना है। सपा यहां अवधेश प्रसाद के बेटे को टिकट देने की बात कह चुकी है। इधर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस ने भी दावा कर दिया है। मिल्कीपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं की मांग है कि यह सीट कांग्रेस को मिले। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर सीट कांग्रेस के खाते में दी जाए। उन्होंने कहा कि 16 अक्तूबर को मिल्कीपुर क्षेत्र में संविधान बचाओ सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। तब इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी। इंडिया गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अनौपचारिक रूप से उनके नाम की घोषणा भी हो गई है। सूत्रों के अनुसार सपा प्रमुख उनके नाम पर हरी झंडी दे चुके हैं। बीते दिनों अजीत प्रसाद का नाम एक मारपीट में सामने आया था।