Breaking News

मां कवलपती हास्पिटल मैटरनिटी एवं रिसर्च सेन्‍टर शास्‍त्री नगर गाजीपुर के चिकित्‍सक डॉ. बीती सिंह ने जटिल ऑपरेशन को बनाया सुगम

गाजीपुर। मां कवलपती हास्पिटल मैटरनिटी एवं रिसर्च सेन्‍टर शास्‍त्री नगर गाजीपुर में डॅा. बीती सिंह और उनकी टीम ने जटील ऑपरेशन को सुगमता एंव सफलतापूर्वक किया जिसकी चर्चा मेडिकल क्षेत्रों में हो रही है। मां कवलपती हास्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. स्‍वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि निशां पत्‍नी मिथिलेश राठौर निवासी गोराबाजार जो गर्भवती थी उनके गर्भ में पल रहे बच्‍चे के गले में दो बार नाल लिपट गया था, जिससे जच्‍चा-बच्‍चा की तबियत बिगड़ने लगी। मरीज का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। डॉ. बीती सिंह व उनकी सहयोगी टीम ने डॉ. श्रुति के साथ मिलकर जटिल ऑपरेशन को बहुत ही सुगमतापूर्वक सम्‍पन्‍न किया जिससे जच्‍चा-बच्‍चा दोनो की सुरक्षित और स्‍वस्‍थ है। हास्पिटल की टीम ने जच्‍चा-बच्‍चा को एक हफ्ते के बाद बिदाई दे दी।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …