Breaking News

गाजीपुर: पीएम यशस्वी टाप क्लास एजुकेशन स्कालरशिप स्कीम के लिए जारी हुआ गाइडलाइन

गाजीपुर। भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शास्त्री भवन नई दिल्ली द्वारा ओ०बी०सी० एवं अन्य छात्रों को टाप क्लास शिक्षा प्रदान करने हेतु यशस्वी इन्ट्रेन्स टेस्ट-2024 पी०एम० यशस्वी टाप क्लास एजूकेशन ओ०बी०सी० एवं अन्य स्कालरशिप स्कीम योजनान्तर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा प्रवेश परीक्षा प्रयोग किये जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें आवेदन करने हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन वेबसाईट –  http://yet.nta.ac.in  पर आवेदन पत्र भरा जायेगा। इसमें रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 अक्टूबर, 2024 तक विस्तारित किया गया है, इसमें वह छात्र आवेदन कर सकेंगे, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय रू0 2.50 लाख से कम हो। कक्षा 9-10 में रू० 75,000=00 वार्षिक एवं कक्षा 11-12 में रू0 1,25,000=00 वार्षिक की सहायता धनराशि इस योजना के तहत प्रदान जायेंगी इससे वह छात्र-छात्रायें पात्र होंगें, जो अन्य किसी विभाग/योजना में छात्रवृत्ति धनराशि प्राप्त न कर रहे हो। चयन प्रक्रिया यशस्वी इन्ट्रेस टेस्ट के मेरिट के आधार पर होगी जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा आयोजित किया जायेगा। परीक्षा पेपर पेन ओ०एम०आर० के मध्यम से होगी। योजना सम्बन्धित अन्य समस्त जानकारियाँ उपरोक्त वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने उक्त के सम्बन्ध में जनपद के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि सभी इच्छुक एवं  पात्र छात्र छात्रायें यशस्वी इन्ट्रेन्स टेस्ट-2024 पी०एम० यशस्वी टाप क्लास एजूकेशन स्कीम के अन्तर्गत उपरोक्तानुसार  http://yet.nta.ac.in  पर आनलाइन आवेदन पत्र भरते हुए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …