लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में आई.ई.ई.ई. छात्र शाखा द्वारा पूरे उत्साह के साथ आई.ई.ई.ई. दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने विश्वविद्यालय की तकनीकी विकास और सामाजिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर किया, जो कि आई.ई.ई.ई. के मूल्यों को दर्शाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. जय प्रकाश सैनी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित एवं देवी सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया गया | कार्यक्रम में छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो. बी.के. पांडेय, विद्युतकण एवं संचार अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एस.के. सोनी, स्टूडेंट एक्टिविटीज कमिटी आई.ई.ई.ई. यूपी सेक्शन के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर तिवारी, और आई.ई.ई.ई. छात्र शाखा एमएमएमयूटी के ब्रांच काउंसलर डॉ. राजन मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। केक कटिंग समारोह संपन्न होने के उपरांत विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा डिजिटल पैड वितरण किया गया , जो कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा । इसका उद्देश्य वंचित छात्रों को डिजिटल साक्षरता से परिचित कराना था, ताकि वे भी तकनीकी प्रगति का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम की शुरुआत आई.ई.ई.ई. दिवस के महत्व और इसके उद्देश्यों पर चर्चा से हुई, जिसमें तकनीकी नवाचार, शिक्षा और समाज के विकास में आई.ई.ई.ई. समुदाय के योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर आई.ई.ई.ई. छात्र शाखा, एमएमएमयूटी ने न केवल छात्रों को प्रेरित किया, बल्कि समाज की शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आई.ई.ई.ई. दिवस के अवसर पर एम.एम.एम.यू.टी. कॉलेज में आयोजित इस समारोह ने तकनीकी प्रगति और सामाजिक जागरूकता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया।