Breaking News

अखिलेश यादव ने आवास के बाहर जेपी नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, कहा- भाजपा सरकार कर रही है साजिश

लखनऊ। सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव ने पुलिस के रोके जाने के बाद लखनऊ में अपने आवास के बाहर ही जेपी नारायण की एक प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। अखिलेश ने कहा, “जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन JPNIC के म्यूजियम में जाकर उनकी जयंती मनाते हैं, लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है, माल्यार्पण नहीं करने दे रही है… भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है, लेकिन आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें, लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया।” अखि‍लेश ने आगे कहा, जयप्रकाश नारायण के नाम पर जो इमारत बनाई गई है, उसे इसलिए ढका गया है क्योंकि उसके पीछे साजिश है। साजिश ये है कि वे उसे बेचना चाहते हैं। ऐसी सरकार जो म्यूजियम बेच रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। समाजवादी पार्टी के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते रहे हैं और उसी तरह से मनाते रहेंगे… हम लोग वहीं जाकर भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को सम्मान देने का काम करेंगे। यह सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आज कल इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है … सही मायने में यह एक विनाशकारी सरकार है…” सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव को जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) जाने से रोके जाने को लेकर घमासान तेज हो गया। गुरुवार को ही जेपी सेंटर के गेट पर टि‍न शेड लगा द‍िया गया था। शुक्रवार सुबह से अखि‍लेश यादव के बाहर बैरिकेडिंग और भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। अखि‍लेश यादव के आवास के बाहर शुक्रवार की सुबह से पुलिस बैरिकेडिंग कर दी गई है।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …