Breaking News

गाजीपुर: दशहरा पर रोटरी क्लब व इनर व्हील क्लब के लगाया खोया-पाया, प्राथमिक उपचार व निःशुल्क पेयजल शिविर

गाजीपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रूप से कार्य कर रही संस्थाएं रोटरी क्लब गाजीपुर तथा इनर व्हील क्लब गाजीपुर ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी के शुभ अवसर पर स्थानीय लंका स्थित रामलीला मैदान में खोया-पाया, प्राथमिक चिकित्सा तथा निःशुल्क पेयजल शिविर का आयोजन किया | मेला में आनेवाले भक्त दर्शनार्थियों के लिए लगाये गए शिविर में रोटरी क्लब गाजीपुर तथा इनर व्हील क्लब ने निःशुल्क पेय जल सहित प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई थी | मेले में उमड़े विशाल जनसमूहों में कल 86 बिछड़े बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलवाया गया | इसके अतिरिक्त 04 चोटिल दर्शंथियों को प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा प्रदान की गई | साथ ही दो खोया हुआ स्मार्टफोन उनके मूल स्वामी के सुपुर्द किया गया | बिछड़े हुए बच्चों से मिलकर उनके अभिभावकों ने संस्था के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया | रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे एवं सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल ने कैंप में छः हजार पेयजल के पैकेट की आपूर्ति करने के लिए ने रामा फ्लेक्स के स्वामी रोटेरियन विनीत चौहान “गोलू” एवं चार हजार पेयजल के पैकेट की आपूर्ति करने के लिए गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा शिविर में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रंजन सिंह व उनकी टीम के सभी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी संस्था भविष्य में भी समाजसेवी कार्यों में बढ़-चढ़कर सक्रिय रहेगी | पत्रकारों से बात करते हुए रोटरी क्लब के डायरेक्टर क्लब सर्विस रो० संजीव कुमार सिंह ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा रामलीला कमेटी के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके अथक प्रयास से विजयदशमी का पर्व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो पाया है | इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा रो० विनीता सिंह ने बताया कि उनकी इनरव्हील क्लब संस्था विगत 32 वर्षों से रोटरी क्लब के साथ मिलकर खोया-पाया शिविर का आयोजन करते आ रही है और भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को करते रहेगी। कैंप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे एवं सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल के अतिरिक्त रो० संजीव कुमार सिंह, रो० विनीता सिंह, रो० सैयद जीशान जिया रो० श्रवण कुमार सिंह, रो० विनय कुमार सिंह, रो० राजेश प्रसाद, रो० अजय सर्राफ, रो० सतोष कुमार वर्मा, रो० चन्द्र मोहन केशरी व रो० विनीत चौहान तथा इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष रो० विनीता सिंह, सचिव राजश्री सिंह सहित सुमन सर्राफ, डॉ० निमिषा, प्रीति रस्तोगी, साक्षी जयसवाल आदि सदस्या सहित रोटरेक्ट क्लब व क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के बच्चों के साथ एन०वाई० सिनेमा के शेफ सुखनंदन कुशवाहा, मो० सकील, ज्ञानचंद आदि उपस्थित रहते हुए अपना सहयोग प्रदान किये।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …