Breaking News

गाजीपुर: बिजली विभाग चौराहों पर लगाएगी बकायेदारों की फोटो

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय गाजीपुर के अंतर्गत बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया धनराशि जमा करने हेतु आशीष कुमार अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में गाज़ीपुर शहर में बकाया वसूली जन जागरण रैली 4 बजे आमघाट अधिशाषी अभियंता कार्यालय से होकर शुरू हुआ उसके बाद पूरे शहर में भ्रमण किया जिसमे लोगों से समय से बिल जमा कराने हेतु अनुरोध किया गया, बिजली चोरी न करने एवं बिजली चोरी की शिकायत 1912 या ऑनलाइन पोर्टल में करने हेतु अवगत कराया गया जन जागरण रैली को अधीक्षण अभियंता श्री प्रवीण कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया एवं उनके द्वारा अवगत कराया गया की जन जागरण के पश्चात बकायेदार एवं चोरी करने वाले उपभोक्ताओं से सख्ती से निपटा जाएगा मुख्य मुख्य चौराहों पर बड़े बकायेदारों का नाम फोटो सहित लगवाया जायेगा एवं नेम शेम अभियान चलाया जाएगा इस रैली में उपखंड अधिकारी शहर श्री सुधीर कुमार, अवर अभियंता प्रमोद यादव,अश्वनी कुमार सिंह, समस्त तकनीशियन, समस्त लाइनमैन एवं कर्मचारी,समस्त मीटर रीडरों ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अन्तर्गत उपखंड अधिकारी मुहाहमदाबाद अमित कुमार राय के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय से मुहमदाबाद शहर में बकाया वसूली हेतु रैली निकाली गई इसी प्रकार उपखंड अधिकारी करीमुद्दीनपुर के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय से करीमुद्दीनपुर में बकाया भुगतान,बिजली चोरी न करने जन जागरण हेतु रैली निकाली गई। अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने बताया रैली का मुख्य उद्देश्य लोगो को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है जब लोग समय से बिल जमा करेंगे एवं बिजली चोरी नहीं करेंगे तो गाजीपुर शहर को ट्रिपिंग मुक्त 24 घण्टे बिजली देने का कार्य किया जा सकेगा। उन्होंने बताया की गाज़ीपुर विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की सेवाओं में सदैव तत्पर है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …