गाजीपुर। भितरी बाजार मे नाली को पाटकर अतिक्रमण किये जाने से बाजार का गन्दा पानी सङक पर जमा होने से सङक टूट फूट कर गढ्ढो के रुप मे तब्दील हो गया हॆ जिससे सङक पर चलना जानलेवा साबित हो रहा हॆ। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सनाउल्लाह शन्ने ने बताया नाली को पाटकर कब्जा किये जाने से एक तरफ सङक टूट फूट के गढ्ढा युक्त हो गया जिसमे कीचङ युक्त जल हमेशा भरा रहता हॆ उसी जल मे प्रवेश कर आम नागरिक आते जाते हॆ तथा मोटरसाइकिल व साइकिल से यात्रा करने वाले गिरकर घायल होते रहते हॆ।उस समय स्थिति हास्यापद व शर्मनाक हो जाती हॆ जब गुजरने वाली महिलाओं के ऊपर कीचङ पङता हॆ। चाहे बरसात हो या सूखा मॊसम हमेशा यही स्थिति बनी रहती हॆ।सफाई कर्मी भी नाली की कभी सफाई नही करते हॆ।शीघ्र आवागमन को देखते हुए अतिक्रमण हटाकर नाली की सफाई कराया जाय तथा टूटी फूटी सङक की मरम्मत कराया जाय ताकि आम लोगो को राहत मिल सके।