Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में बोलें अभिनव त्‍यागी- जागरूकता से ही रूकेगा साइबर अपराध

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में दिनांक 19 अक्टूबर, 2024 को विश्वविद्यालय प्रशासन एवं शहर के पुलिस प्रशासन द्वारा साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा से सबंधित एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में साइबर अपराधों की बढ़ती संख्या को देखते हुए छात्र-छात्राओं एवं आम जनता के मध्य जागरूकता फैलाना था। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर श्री अभिनव त्यागी जी, पुलिस अधीक्षक (सिटी), गोरखपुर, मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति एवं अधिष्ठाता, छात्र मामले, प्रो० वी. के. गिरी ने की, एवं इसका आयोजन प्रो० बी. के. पाण्डेय, अध्यक्ष, छात्र क्रियाकलाप परिषद, के नेतृत्व में किया गया।इस कार्यक्रम में अभिनव त्यागी जी, एस० पी० (सिटी), गोरखपुर, नें उपरोक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए बड़ी ही गहराई से अपने विचार रखे एवं साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकारों के बारे में चर्चा करते हुए उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी भी साझा की। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से साइबर अपराधों की संख्या में वृद्धि आई है, जिसके कारण डिजिटल अरेस्ट कर लोगों से रुपये वसूले जाने एवं ब्लैकमेल किए जाने की घटनाएं प्रकाश में आई हैं। साइबर अपराधों में निजी जानकारी की चोरी, पहचान की चोरी और फिरौती मांगने जैसी गतिविधियाँ शामिल होती हैं। इसलिए, साइबर सुरक्षा का उद्देश्य इन खतरों से बचाव करना, सूचनाओं की गोपनीयता बनाए रखना और सुरक्षित डिजिटल वातावरण का निर्माण करना है। इसी कड़ी में उन्होनें किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने, और एंटीवायरस जैसी सुरक्षा तकनीकों का उपयोग करने की सलाह दी, ताकि हम इंटरनेट पर सुरक्षित रहें। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी विशेष ज़ोर दिया कि स्वयं को ऐसी किसी भी समस्या से घिरा पाने की स्थिति में बिना किसी संकोच के अविलम्ब पुलिस की साइबर सेल शाखा में प्राथमिकी दर्ज कराने के उपरांत अपने परिवार जनों को भी इससे ज़रूर अवगत कराएं। इसी क्रम में उन्होंने विद्यार्थियों के कई प्रश्नों के उत्तर भी दिए एवं उनकी अनेक शंकाओं को दूर किया। इस मौके पर गोरखपुर पुलिस के क्राइम ब्रांच की साइबर सेल शाखा के सदस्य भी मौजूद रहे जिन्होनें इस विषय पर प्रकाश डाला।इसके पश्चात प्रो० वी. के. गिरी नें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए साइबर सुरक्षा के महत्व को समझाया एवं इस विषय में सतर्क रहने के साथ-साथ इसे अन्य व्यक्तियों से भी साझा करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साइबर सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि इंटरनेट का उपयोग सुरक्षित और प्रभावी ढंग से किया जा सके। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं नें रुचि लेते हुए साइबर अपराध से बचने के गुर सीखे एवं साइबर नियमों से खुद को बारीकी से अवगत भी कराया। इसके उपरांत प्रो० बी. के. पाण्डेय, अध्यक्ष, छात्र क्रियाकलाप परिषद, नें मुख्य वक्ता, एस० पी० (सिटी), व सभी सम्मानित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की महत्ता एवं ज़रूरत पर ज़ोर डाला। इस मौके पर विश्वविद्यालय के अनेक आचार्य एवं अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …