Breaking News

गाजीपुर: टेबल एवं फर्जी रीडिंग करने वाले मीटर रीडरों को बर्खास्त कर प्राथमिकी दर्ज कराने के दिए आदेश

गाजीपुर। अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने शिवशंकर, बिलिंग सुपरवाईजर, एक्सप्लोर टेक सर्विसेज प्रा0लि0, गाजीपुर को विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, गाजीपुर के अन्तर्गत गलत बिल बनाने के संदर्भ में मौखिक रूप से लगातार अवगत कराया जा रहा है। दिनांक 19.10.2024 को स्टोर रीडिंग किये हुए 02 विद्युत बिल प्रेषित कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु श्री शिव शंकर को निर्देशित किया गया था, परन्तु श्री शंकर द्वारा आज दिनांक 20.10.2024 तक भी दोषी मीटर रीडरों के नाम एवं कार्यवाही कर अवगत नहीं कराया गया है। प्रेषित किये गये बिलों में खाता संख्या 2801482000 रामबदन राम के विद्युत बिल में 4931 केडब्ल्यूएच. एवं खाता संख्या 2287482000 राकेश कुमार सिंह के विद्युत बिल में 3795 केडब्ल्यूएच. रीडिंग स्टोर पाई गयी है। अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने निर्देशित किया जाता है कि उक्त बिलों की जाँच कर गलत फर्जी रीडिंग डालने वाले मीटर रीडरों को बर्खास्त कर प्राथमिकी दर्ज कराकर आख्या उपलब्ध करायें एवं अपने स्तर से अन्य घरों की जाँच कर अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …