Breaking News

गाजीपुर: श्रीराम राज्याभिषेक के साथ सम्पन्न हुआ 19 दिवसीय रामलीला

गाजीपुर। अति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी हरि शंकरी की ओर से श्रीराम राज्याभिषेक के साथ 19दिवसीय रामलीला का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सर्वप्रथम गुरु वशिष्ठ ने श्रीराम को राजतिलक किया। इसके बाद राज्याभिषेक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक जैकिशन साहू ने क्षेत्राधिकारी सदर सुधाकर पाण्डेय ने प्रभु श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न तथा भक्त हनुमान को तिलक लगाकर माला पहनाया। इसके बाद अजय पाठक, अशोक अग्रवाल, भाजपा के कृष्ण बिहारी राय, रास बिहारी राय, डॉ0 समीर सिंह, कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ गोपाल जी पाण्डेय, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी, मनोज कुमार तिवारी, उप प्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष बाबू रोहित अग्रवाल, राजेंद्र विक्रम सिंह, वरुण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम की आरती उतारी। इसके बाद मंच पर कमेटी की ओर से कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, असित सेठ ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सदर विधायक जैकिशन साहू एवं सदर क्षेत्राधिकारी सुधाकर पाण्डेय को माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त दुर्गा पूजा समिति रूई मंडी बूढ़ा महादेव को आधुनिकीकरण हेतु अध्यक्ष संदीप जायसवाल को, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति राजदेपुर देहाती टेढवा को लाइटिंग सजावट हेतु, नवयुवक पूजा समिति चीतनाथ माता रानी की मूर्ति हेतु अध्यक्ष सुधीर केसरी को तथा युवा शक्ति दुर्गा पूजा समिति लंका मैदान पंडाल हेतु राहुल कनौजिया एवं भोलू सेठ को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही वंदे वाणी विनायकौ आदर्श श्री रामलीला मंडल रायबरेली के मालिक राजकुमार तिवारी उर्फ राजा भैया व रावण पुतला निर्माता छोटेलाल प्रजापति और इलेक्ट्रॉनिक तीर लगाने के लिए हरिनाथ सोनकर के आलावा नगर पालिका परिषद के सफाई नायक शोषित रावत, सफाई नायक जोगिंदर रावत को प्रशस्ति पत्र दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक जैकिशन साहू ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं 12 वर्षो से रामलीला जे जुड़ा हूं, और जो रामलीला के कार्य मे लगा रहता है उसके जीवन मे कोई दुःख तकलीफ प्रभु के आशीर्वाद से नही आती है। उन्होंने भव्य आयोजन के लिए अति रामलीला कमेटी को बधाई भी दी। इसके बाद देर रात राम राज्याभिषेक के अवसर पर बाहर से आए कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण शिव, दुर्गा, श्री राम जन्म की झांकी का उपस्थित लोगों को दर्शन कराया गया, जो देर रात तक चला। इसके बाद सुबह भजन के बाद हवन पूजन हुआ। हवन पूजन के बाद रामक राज्याभिषेक कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस अवसर पर कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी मेला उप प्रबंधक मयंक तिवारी, अजय पाठक, अनुज अग्रवाल अशोक अग्रवाल धीरज अग्रवाल सुधीर अग्रवाल वरुण अग्रवाल राजेंद्र विक्रम सिंह प्रमोद गुप्ता, रामजी पांडे साथ ही कमेटी के पदाधिकारी के अलावा रासबिहारी संतोष जयसवाल, फखर सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता विनय कुमार सिंह ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …