Breaking News

गाजीपुर: फ़ातिमा गर्ल्स कॉलेज दिलदारनगर में धूमधाम के साथ मनाया गया सर सैयद अहमद की 207वीं जयंती

गाजीपुर। फ़ातिमा गर्ल्स कॉलेज दिलदारनगर में धूमधाम के साथ सर सैयद अहमद की 207 वीं जयंती मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कलम ऐ पाक से किया गया। इसके बाद स्कूल की बच्चियों द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से किया गया।कार्यक्रम समिति के आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को अंग वस्त्र और फूल का बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असफर फरीदी ब्यूरो चीफ इंकलाब बिहार ने अपने संबोधन में कहा कि सर सैयद ने शिक्षा का अलख जगा कर समाज को आगे बढ़ने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि समाज की विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा के अभाव में समाज तरक्की नहीं कर सकता है।उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा व समाजिक परिवेश एक दूसरे के पूरक है।शिक्षा के अभाव मे समाज का विकास नही हो सकता। इस लिए समाज की तरक्की के लिए शिक्षित होना जरूरी है। विशिष्ट अथिति बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी इतिहास विभाग के प्रोफेसर ताबीर कलाम ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए समाज में लोगो को पुरुषों के अलावा महिलाओं को शिक्षित करना होगा तभी मजबूत सामाजिक संरचना बनेगी।शिक्षा की अलख जगाने के लिए ही जैसे मदन मोहन मालवीय ने बनारस हिंदू विश्व विद्यालय की स्थापना की उसी प्रकार कौम को शिक्षित करने के लिए अलीगढ़ मे सर सैयद ने अलीगढ़ में विश्व विद्यालय कायम करके समाज और शिक्षा को एक कड़ी में पिरोया है। उन्होंने ये नहीं कहा कि सिर्फ मुसलमानों के लिए ही विश्व विद्यालय बना है बल्कि हर कौम के लोग शिक्षित हो सके।मदन मोहन मालवीय ने बनारस विश्व विद्यालय की स्थापना की तो सिर्फ हिंदुओं के लिए ही नहीं सारे लोगों को शिक्षित करने के लिए विश्व विद्यालय की स्थापना की। ज़मानियां विधायक ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि मैं इस तौकीर खान जिला अल्पसंखयक अध्यक्ष के पूरे टीम को दिल से धन्यवाद और मुबारकबाद दिए कि जिस शख्शियत के लिए आयोजन किया गया है जो हमारे बीच नहीं है जो पूरे हिंदुस्तान में शिक्षा का बुनियाद रख कर गए और शिक्षा के आधुनिकरण का लोगों में विचारधारा पैदा किया और संघर्ष व अभाव में रह कर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाई और इस कॉलेज के लोग जगह जगह हिंदुस्तान में मिलेंगे।आज वो हम लोगों के बीच में नहीं हैं ।जो उनकी सोच थी जो विचारधारा थी उसी को आगे बढ़ाने के लिए उनके जन्म दिन पर आज आयोजन हुआ जिससे हम लोग बहुत खुश हैं ऐसे महापुरुषो को याद करके। वक्ताओं के क्रम में दानिश अली खान जर्नलिस्ट इंग्लैंड ने सर सैयद अहमद डे पर बोलते हुए कहा कि इसी क्षेत्र के देवेथा गांव के डा महमूद ने इंग्लैंड से पीएचडी कर के इसी क्षेत्र में लोगो को शिक्षा का अलख जगाया और इस क्षेत्र के कई आईडीयल है जैसे हारून रशीद और बहुत सारे लोग है वजीर अंसारी। लेकिन आप को अपना विचार बदलना होगा सीखना होगा हम खास तौर से अपने नौजवानों को कहेंगे कि मोबाइल में खामियां बहुत है। मोबाइल का सही उपयोग करिए।आज के युवा मोबाइल का सही इस्तेमाल करे तो वो बड़ी से बड़ी ऊंचाइयों पर जा सकते है। अगर आप को बहुत कुछ बड़ा करना है तो दूसरे के सपोर्ट सहयोग लिऐ बगैर नहीं कर सकते जिसके मिशाल है सर सैय्यद। इस मौके पर जिला के शिक्षा जगत के बड़ा नाम अमीर अली  डॉ सलाहउद्दीन खान , हाजी तसव्वर खान,इमरान खान, तौसीफ खान प्रधान,इबरार खान, डा समीर सिंह सेराज खान,मंजूर खान,गुलाम मजहर खान,अमजद खान, कलाम खान,विधायक पुत्र रितेश सिंह,नौशाद खान,मिट्ठू खान,अकबर खान,दिलशाद खान,सरफराज खान,बाबर खान,जलालुद्दीन खान,अनिल यादव,विजय यादव, इमरान खान सहित विभिन्न स्कूल की छात्र छात्राएं सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नियाज़ खान अलीग ने किया तथा संचालन डा0 दिवान तनवीर अहमद ने किया। अंत में सभी आगंतुकों का कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी के जिला अल्पसंख्य अध्यक्ष तौकीर खान ने आभार व्यक्त किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …