Breaking News

गाजीपुर: लुटेरे समीर का हाफ एनकाउंटर, नगदी बरामद

गाजीपुर। दिनांक 21.10.2024 को मुoअoसंo 39/24 धारा 309(4)BNS थाना नगसर हाल्ट से संबधित मुखबिर खास की सूचना पर प्रकाश में आए अभियुक्तगण 1.समीर उर्फ इरफान पुत्र इरशाद* निवासी कस्बा जमानियाँ थाना जमानियाँ 2.अरमान पुत्र सिद्दीकी कुरैशी* निवासी कसाई मोहल्ला जमानियाँ 3.शिवम् कुमार पुत्र राजेश गौड़ गोड़सी मोहल्ला कस्बा जमानिया थाना जमानियाँ  को जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा संयुक्त टीम के साथ दिनांक 23.10.2024 को जमानियाँ व थाना नगसर हाल्ट की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पीली ट्विस्टर गाड़ी व रुपयों से भरे बैग के साथ एक अभियुक्त समीर पुत्र इरशाद निवासी कस्बा जमानिया थाना जमानियाँ को गिरफ्तार किया गया था। इसके संबंध में विवेचक थाना नगसर हाल्ट द्वारा कड़ाई से पूछताछ में प्रकाश में आए अभियुक्त समीर उर्फ इरफान पुत्र इरशाद निवासी कस्बा जमानियाँ थाना जमानियाँ द्वारा वादी से लूटे गए बैग,पासबुक व आधार कार्ड के बारे पूछा गया तो अभियुक्त उपरोक्त ने बैग में रखे पासबुक व आधारकार्ड को सुरहा मोड देवल पुलिया  के पास फेकने की बात बताते हुए बरामद करवाने की बात कही गई तो अभियुक्त इस बात पर विश्वास कर अभियुक्त द्वारा बताए गए स्थान की ओर उपरोक्त वस्तुओं को बरामद करने हेतु पहुंचे की अचानक उप निरीक्षक प्रेमनाथ श्रीवास्तव को एक बारगी धक्का देकर उनके सरकारी पिस्टल छीन कर  झाड़ियो की तरफ भाग कर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा संतुलित जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। जिसको प्राथमिक उपचार हेतु CHC भदौरा भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …