Breaking News

गाजीपुर: यज्ञ से मिलता है भौतिक सुख और आध्यात्मिक संपदा- डॉ धनंजय पांडे

गाजीपुर। जनपद के नौली स्थित श्री रूद्रांबिका धाम परिसर में चल रहे हो होमात्मक श्री रूद्रांबिका महायज्ञ के क्रम में आज सप्तम दिवस काशी से पधारे हुए वेद विभूषण यज्ञाचार्य पंडित धनंजय पांडे जी के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ मंडप में आवाहित देवताओं का विधिवत पूजनादि क्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात रुद्रंबिका के मंत्रों से स्वाहाकार हुआ। अपराह्न 2:00 बजे से भागवत कथा व्यास पंडित कन्हैया द्विवेदी जी महाराज ने उपस्थित जन समुदाय को भी श्रीमद्भागवत महापुराण का संगीतमय व्याख्यान प्रस्तुत किये। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं के साथ गोवर्धन धारण ,माखन चोरी तथा महाराश के गूढ़ रहस्यों पर व्याख्या किया। आज मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबा विश्वनाथ धाम वाराणसी के आचार्य गण पंडित सत्यवान , पंडित संदीप, पंडित आदित्य, के साथ अंतरराष्ट्रीय भागवताचार्य पंडित विश्वाकांताचार्य जी महाराज के आशीर्वचनों से जनता लाभान्वित हुई । इस अवसर पर यज्ञाचार्य ने कहा कि यज्ञ से भौतिक सुख और आध्यात्मिक संपदा प्राप्त होती है। और यज्ञादि के आयोजन से ही सामूहिकता ,सहकारिता और एकता की भावनाएं विकसित होती हैं। इस अवसर पर त्यागी जी, हृदय साधु, लाल बहादुर सिंह, श्याम बिहारी यादव, अजय पांडे ,अखिलेश पांडे ,श्री कृष्णा पांडे, आशुतोष मिश्रा, मनोज गुप्ता,पूर्व प्रधान विमला सिंह, ममता सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं से कथा पंडाल खचाखच भरा रहा।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …