Breaking News

गाजीपुर: ईस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रियांशु कुशवाहा को मिला रजत पदक

गाजीपुर। केन्द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित ईस्ट जोन ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता सनबीम स्कूल बाबतपुर वाराणसी में आयोजित हुआ जिसमें महात्मा ज्योतिराव फुले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर के छात्रों ने इस ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें विद्यालय के कक्षा 10वीं का छात्र हर्ष सिंह व कक्षा 3 का छात्र प्रियांशु कुशवाहा ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया तथा इन्हें नेशनल ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया तथा ऐहतेशाम तथा उज्ज्वल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इन छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। इन सभी छात्रों को 13/09/2024 को विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा व प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा द्वारा सम्मानित कर उन्हें बधाई दी गयी तथा उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय , वरिष्ठ खेल शिक्षक दिनकर सिंह, मुकेश कुमार, आशुतोष मिश्रा, हरि कुशवाहा, सुरेश प्रसाद चैरसिया, संजीव अग्रहरी, राजनारायण कुशवाहा व अन्य शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …