Breaking News

गाजीपुर: नाम संकीर्तन से पापों का नाश व दुखों का शमन होता है– पंडित धनंजय पांडे

गाजीपुर। जनपद के नौली स्थित श्री रूद्रांबिका धाम परिसर में चल रहे होमात्मक श्री रूद्रांबिका महायज्ञ में आज अंतिम दिवस यज्ञ के पूर्णाहूति में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे ।अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए यज्ञ में आहुतियां समर्पित कर मां काली के दरबार में श्रद्धालुओं ने पूर्ण मनोयोग से माथा टेका। नवदिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति यज्ञाचार्य वेद विभूषण पंडित धनंजय पांडे के आचार्यत्व में संपन्न हुआ। श्रीमद् भागवत कथा वाचन करते हुए हुए काशी के प्रकांड विद्वान भगवताचार्य पंडित कन्हैया द्विवेदी ने वर्ण आश्रम, धर्म व्यवस्था, भक्ति लक्षण, श्री सुदामा चरित्र कथा के साथ भागवत कथा की पूर्णता की ।इस अवसर पर यज्ञ आचार्य पंडित धनंजय पांडे ने कहा कि नाम संकीर्तन करने से सभी पापों का नाश होता है, दुखों का शमन होता है ।सत्य प्रवृत्तियों का उदय होता है एवं दुर्बुद्धि का भी नाश होता है। रूद्रांबिका धाम परिसर में यज्ञ कुंड की परिक्रमा करने हेतु दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचे थे। सभी ने माता काली, गंगा मैया ,भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए उल्लास पूर्वक भक्ति भावना में डूबे हुए थे। कार्यक्रम में रामप्रवेश सिंह, शिव शंकर सिंह, जमशेद ग्राम प्रधान नवली, अजय पांडे, श्याम बिहारी, लाल बहादुर सिंह,अजय पांडे, विनोद पांडे, श्री कृष्णा पांडे, विकास गुप्ता, गोविंद चौरसिया ,त्यागी जी महाराज, हृदय साधु उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …