Breaking News

अर्श पब्लिक स्‍कूल दुल्‍लहपुर ने रचा इतिहास, राज्‍य स्‍तरीय कराटे चैम्पियनशीप में प्राप्‍त किया पहला स्‍थान

गाजीपुर। दुल्लहपुर के वासियों के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि अर्श पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। वाराणसी के सारनाथ में होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों से बहुत सारे बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में जौनपुर ने तीसरा गोरखपुर ने दूसरा और गाजीपुर में पहला स्थान प्राप्त किया। अर्श पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बहुत ही कम समय में इस प्रतियोगिता की तैयारी की थी और अपनी मेहनत और अथक प्रयास के वजह से जीत की ट्रॉफी अपने नाम करके राज्य में अपना पहला स्थान प्राप्त करते हुए अपने जिले का और अपने क्षेत्र वासियों का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय प्रबंधन के तरफ से बच्चों की वापसी पर दुल्लहपुर स्टेशन पर बहुत ही भव्य स्वागत का आयोजन किया गया था।विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों के साथ-साथ क्षेत्र वासियों में प्रसन्नता की लहर थी। विजेता टीम का ढोल नगाड़ों के साथ बहुत ही जोरदार स्वागत हुआ,वहीं अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन के तरफ से मिठाइयां भी बांटी गई। मौके पर बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव, प्रधानाचार्य सपना राय वरिष्ठ शिक्षक सुभाष यादव, श्रीराम शर्मा, विनोद चौहान और शिवम कुमार इत्यादि उपस्थित थे। बच्चों को कराटे सीखने वाले कोच उमा कुमार सर का भी भव्य स्वागत किया गया और अभिभावकों ने उनका तहे दिल से धन्यवाद किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव ने बच्चों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि कराटे सीखना बहुत ज्यादा जरूरी है,कराटे महज एक खेल या मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी है। कराटे बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ उनके सेल्फ डिफेंस, अनुशासनऔर सम्मान की भावना को बढ़ाने का काम करता है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि अर्श पब्लिक स्कूल, दुल्लहपुर और आसपास के क्षेत्र का पहला ऐसा स्कूल है जहां पर बच्चों को प्रैक्टिकल बेस्ड लर्निंग के साथ-साथ खेलकूद पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …