गाजीपुर। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित गाजीपुर का गौरव इंद्रलोक गार्डन (मैरिज लॉन) रविंद्रपुरी गोराबाजार का सोमवार को वैदिक मंत्रों और अखंड रामायण पाठ के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। राज्यमंत्री डा. दयाशंकर दयालु ने इंद्रलोक गार्डन का विधिवत शुभारंभ किया। काशी विश्वनाथ धाम के महंत डा. श्रीकांत गुरुजी ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर इंद्रलोक गार्डन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। उद्घाटन कार्य क्रम में विधायक जैकिशन साहू, जमानियां के विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक ईराज राजा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद अग्रवाल, भाजपा के युवा नेता पंकज सिंह चंचल, रिटायर्ड एडीएम एके सिंह, एसडीएम सैदपुर चंद्रशेखर यादव, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इंद्रलोक गार्डन के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि शहर के मुख्य भाग में स्थित पर्यावरण अनुकूल हरियाली से सुसज्जित इंद्रलोक गार्डन में मानकों के अनुरुप सभी सुविधाएं दी गयी हैं। जो गाजीपुरवासियों के लिए एक सुखद अनुभव देगा। सुविधाओं के सम्बंध में भाजपा नेता आदित्य सिंह ने बताया कि इंद्रलोक गार्डन में करीब 200 चारपहिया वाहनों की सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था बनायी गयी हैं इसके अलावा एयरकंडिशन बैंकेट हॉल, एयरकंडिशन कमरे, लॉन, आदि हर सुविधाएं उपलब्ध हैं। इंद्रलोक गार्डन शादी, विवाह, तिलक, सगाई, जन्मदिन, आदि शुभअवसरों के लिए उपलब्ध रहेगा। बुकिंग के लिए मोबाइल नम्बर 9415862312, 7905128998 पर कर सकते हैं। आये हुए अतिथियों का स्वागत भाजपा के युवा के नेता आदित्य सिंह ने किया। अतिथियों के प्रति आभार आनंद सिंह ने किया।