Breaking News

गाजीपुर: एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले पब्लिक स्कूल जगदीशपुर गाजीपुर में दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें प्राइमरी ग्रुप( कक्षा 2 से 5 तक ) जूनियर ग्रुप( कक्षा 6 से आठवीं तक ) तथा सीनियर ग्रुप ( कक्षा नौवीं से ग्यारहवीं तक ) के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।  इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रकाश उत्सव के संदर्भ में तरह-तरह की रंगोलियां बनाई जिसमें  वी वांट जस्टिस, चीयर फॉर इंडिया, राम मंदिर( अयोध्या),गिव जस्टिस टू  हर तथा स्टाफ वायलेंस पर रंगोलियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही, यह प्रतियोगिता कला शिक्षक डॉ राजीव गुप्ता, अनिल सिंह कुशवाहा तथा धनलक्ष्मी वर्मा के निर्देशन में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्राइमरी ग्रुप में रंगोली नंबर-7 प्रथम स्थान और, रंगोली नंबर 26 द्वितीय स्थान एवं रंगोली नंबर 22 तृतीय स्थान पर जूनियर ग्रुप में रंगोली नंबर 73 प्रथम स्थान,रंगोली नंबर 57 द्वितीय स्थान एवं रंगोली नंबर 81 तृतीय स्थान पर तथा सीनियर ग्रुप में रंगोली नंबर 106 प्रथम स्थान,रंगोली नंबर 102 द्वितीय स्थान एवं रंगोली नंबर 104 तृतीय स्थान पर रहा । निर्णायक मंडल के रूप में डॉ दीपिका और शैल कुमारी ने इस प्रतियोगिता का अवलोकन कर अपना निर्णय दिया। इस रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन करते हुए हमारे विद्यालय के  संस्थापक एवं पूर्व सांसद माननीय जगदीश सिंह कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं का कला के प्रति गहरी रुचि को देखकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा, उप प्रधानाचार्य राकेश पांडे ,सरस्वती सिंह,  महेश चौहान, सुरेश प्रसाद चौरसिया ,हरि सिंह, दिनकर सिंह, संजीव अग्रहरी ,अनुपमा वर्मा ,राज नारायण कुशवाहा व समस्त शिक्षक गण एवं छात्र उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …