गाजीपुर। अर्श पब्लिक स्कूल दुल्लहपुर गाजीपुर के बच्चों ने बहुत ही धूमधाम से दिवाली सेलिब्रेट किया।विद्यालय प्रांगण में दिया डेकोरेशन और रंगोली प्रतियोगिता रखी गई थी। बच्चों ने तरह-तरह की रंगोली बनाकर सबका मन मोह लिया। विद्यालय के ग्रीनहाउस के बच्चों ने डॉक्टर मौमिता देवनाथ की जस्टिस के लिए रंगोली बनाई और महिला सशक्तिकरण का वर्णन करते हुए बताया कि किस तरह से महिलाओं को सशक्त और मजबूत होना चाहिए। वही ब्लू हाउस के बच्चों ने अपने रंगोली में मां लक्ष्मी के चित्र को बनाया और साथ ही साथ उनके रूप और साज-सजा का विस्तृत वर्णन किया। प्री प्राइमरी और प्राइमरी विंग के बच्चों ने तरह-तरह के दीया से सजावट की और अपनी दिवाली धूमधाम से स्कूल प्रांगण में मनाया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव व प्रधानाचार्य सपना राय ने धनतेरस और दिवाली के उपलक्ष में अपने विद्यालय के शिक्षकों और पूरे स्टाफ को मिठाई देकर उनको दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में काफी चहल-पहल थी और सभी स्टाफ और शिक्षकों में हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ था।