गाजीपुर। राजकीय बालिका इण्टर कालेज में जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अन्तर्गत क्विज और मॉडल निर्माण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समस्त विकास खण्डों से चयनित परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और अपने विज्ञान तथा नवाचार से जुड़े प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के प्रति रुचि जागृत करना और उन्हें नई खोज एवं आविष्कार की दिशा में प्रेरित करना था।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र द्वारा किया गया। इसमें सर्वप्रथम दो चरणों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम चरण में सर्वोच्च 05 विकास खण्ड रेवतीपुर, करण्डा, कासिमाबाद, मरदह और भदौरा रहे। द्वितीय चरण में साक्षात्कार के दौरान विकास खण्ड करण्डा ने टाईब्रेकर राउण्ड में क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मॉडल निर्माण में प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न विज्ञान आधारित मॉडल्स और प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए, जिनमें पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, जल संरक्षण और ऊर्जा के स्थायी उपयोग जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर विकास खण्ड करण्डा के मृत्युंजय सिंह उ0प्रा0वि0 कुचौरा व सत्यम भास्कर तथा तृतीय स्थान पर विकास खण्ड रेवतीपुर के नेहा कुमारी, क0वि0 रेवतीपुर निरीक्षण व निर्णय समिति में डायट प्रवक्ता राजवन्त सिंह, राजकीय इण्टर कालेज के प्रवक्ता रामानन्द सिंह व राजकीय बालिका इण्टर कालेज के प्रवक्ताओं ने मुख्य भूमिका का निर्वहन किया।कार्यक्रम की समाप्ति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विज्ञान और तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के महत्व पर चर्चा करते हुए छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने कौशल और रचनात्मकता का प्रयोग करते हुए देश को प्रगति की राह पर ले जाएं। साथ ही शिक्षकों को निर्देशित किया कि छात्रों को शैक्षणिक और तकनिकी विकास हेतु उपलब्ध समस्त प्लेटफार्म पर प्रतिभागिता का अवसर प्रदान करने हेतु हर संभव प्रयास करें। विजेताओं को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक अनुपम गुप्ता , एस0आर0जी0 रितेश सिंह व अभिषेक कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन दुर्गेश प्रताप सिंह ने किया।