Breaking News

गाजीपुर: डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में आस्था के महापर्व छठ का भावपूर्ण हुआ मंचन

गाजीपुर। सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त बाराचवर विकास खंड में डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर के बच्चों ने 06/11/24 दिन मंगलवार को विद्यालय परिसर में लोक आस्था के महापर्व छठ के विभिन्न चरणों को नाटक के जरिये भावपूर्ण मंचन कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। छठ पूजा की तैयारी, चार दिवसीय छठ के विभिन्न चरणों (नहाय-खाय, खरना, अस्ताचल तथा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य) की परंपरा को नाटक के जरिये प्रस्तुत किया। नाटक के दौरान छठ गीतों से विद्यालय परिसर गुंजायमान रहा। संवाद के जरिये छठ की महत्ता को भी बताया गया। नहाय-खाय के दिन से शुरू होकर, खरना और उसके बाद 36 घंटे का उपवास तथा सूर्य की उपासना के सजीव चित्रण की लोगों ने सराहना की।कृति वर्मा, आदित्य यादव, निष्ठा राय, आयुषी राय, मनस्वी श्रीवास्तव, शक्ति राय, सुहानी कुशवाहा, अंशिका मौर्य, श्रेयांश तिवारी,अविरल राय, आयुष, अनुष्का,रुद्र प्रताप, सौम्या के अभिनय की लोगों ने सराहना की। प्रिंसिपल डॉ प्रेरणा राय ने बच्चों तथा लोगों को छठ महापर्व के सामाजिक तथा धार्मिक पहलुओं से रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से बच्चों के द्वारा छठ पर्व नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का निर्देशन एक्टिविटी इंचार्ज नेहा राय द्वारा किया गया एवं संचालन कक्षा 9 की छात्रा खुशी मौर्य द्वारा किया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मत्स्य विभाग के तत्वावधान में 16 नवंबर को लगेगा शिविर

गाजीपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अवगमात कराया गया कि दिनांक 16.11.2024 को तहसील कासिमाबाद एवं …