Breaking News

गाजीपुर: दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे जूनियर वर्ग के 100 मीटर दौड़ में सत्यानंद प्रथम

गाजीपुर। युवा कल्याण विभाग गाजीपुर के तत्वाधान मे करण्डा ब्लाक का दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक धरवां परिसर मे आयोजित किया गया।जिसका उदघाटन सुरेन्द्र प्रसाद उर्फ डबलू तथा समापन करण्डा क्षेत्र पंचायत सदस्य  राजेश यादव  ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सत्यानंद प्रथम,  अमित कुमार द्वितीय, प्रभात यादव तृतीय रहे, वहीं वॉलीबॉल में कुसुम्ही कला जूनियर वर्ग में बयेपुर  को हरा कर विजेता रही । कबड्डी सीनियर वर्ग में सोकनी की टीम ने पुरैना को मात दी। वहीं वॉलीबॉल सब जूनियर वर्ग में कुसुम्ही कला ने सोकनी को हराया। 800 मीटर दौड़ में सरोज प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय,  भोलू तृतीय स्थान पर रहे।  कार्यक्रम का समापन करते हुए जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव  ने कहा खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हॆ जिससे एक तरफ शारीरिक विकास होता हॆ तो दूसरी तरफ भाई चारे को बढावा मिलता हॆ।हमारे देश मे प्रतिभाओं की कमी नही हॆ मात्र उन्हे अच्छे प्रशिक्षण व मार्ग दर्शन की जरुरत हॆ। हमारे  देश के खिलाङी पूरे विश्व मे भारत का नाम निरंतर रोशन कर रहे हॆ जिस पर हम भारतीयों को गर्व हॆ।इस अवसर अशोक प्रताप त्रिपाठी,रुद्रमणि, कन्हॆया,रामजन्म,श्रीराम,अशोक कुमार,रामराज आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …