Breaking News

गाजीपुर: गंगा-जमुनी संस्कृति के प्रतीक लोकप्रिय व्यापारी नेता अबू फखर खां का निधन

गाजीपुर। उत्‍तर प्रदेश उद्योग व्‍यापार मंडल के जिलाध्‍यक्ष लोकप्रिय व्‍यापारी नेता गंगा-जमुनी संस्‍कृति के प्रतीक अबू फखर खां 68 वर्ष का रविवार को हृदयगति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया। अबू फखर खां जनपद में लोकप्रिय व्‍यापारी नेता थे। उन्‍होने आजीवन हिंदू-मुस्लिम एकता, गंगा-जुमनी संस्‍कृति की वकालत की और इसके लिए हमेशा तत्‍पर रहे। भाईचारा के लिए हमेशा वह आगे रहते थे। उनके निधन से पूरे जनपद के व्‍यापारियों में शोक छा गया। उद्योग व्‍यापार मंडल के महामंत्री गुड्डू केसरी ने उन्‍हे भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि जनाजे की नमाज आज सोमवार की रात में सुजावलपुर चौक पर अदा की जायेगी। इसके बाद खोआमंडी से पहले जोगी प्रधान के घर के सामने वाले कब्रिस्‍तान में उन्‍हे सुपुर्दे खाक किया जायेगा। इसी क्रम में जिला उद्योग व्यापार प्रतिदिन मंडल की एक आपात बैठक शिव प्रकाश केसरी के अध्यक्षता में कैंप कार्यालय गोलाघाट में संपन्न हुई जिसमें संगठन के जिला अध्यक्ष अबू फखर खां के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और 2 मिनट का मौन रहकर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई प्रकाश केशरी गुड्डू ने कहा कि अबू फखर खा व्यापारियों के लिए रात दिन उपलब्ध रहने वाले एकमात्र नेता थे जिनका चला जाना हम सबके लिए दुखद है संतोष वर्मा महामंत्री सराफा व्यापार मंडल ने कहा कि अबू फखर खान द्वारा किए गए व्यापारी हित के कार्यों को देखते हुए आज हम लोगों को काफी दुःख महसूस हो रहा है और यह लग रहा है कि अब यह संगठन और व्यापारियों का रखवाला कौन बनेगा युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुधीर केसरी ने अबू फखर खा को व्यापारियों का मसीहा बताते हुए कहा कि उनके द्वारा गंगा जमुनी तहजीब की जो मिसाल धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में देखने को मिलती है वह किसी नेता में नहीं है बैठक में प्रमुख रूप से अमर जमाल, प्रिंस अग्रवाल, फैजान, आकाशदीप, सुप्रतिम बागची, लिटिल भाई, गोपाल जी चौरसिया, सलीम, पप्पू गाजी, कमरूज्जमा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सभा के अंत में 2 मिनट मौन धारण कर मृत्यु आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा परिवार को दुख सहन करने की प्रभु से कामना की गई

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …