Breaking News

गाजीपुर: दबंगों ने पांच विद्युत कर्मियों को  रॉड एवं डंडों से पीट पीटकर किया अधमरा, मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। विद्युत विभाग का कार्य कर रहे मोंटी कार्लो के 5 कर्मियों के साथ ग्राम नेवादा, तहसील- जखनिया जो विद्युत वितरण खण्ड प्रथम लाल दरवाजा के उपखंड जखनिया में ये गांव आता है जो कुछ अपराधिक किस्म के लोगों ने विद्युत कर्मियों संग मारपीट किया है, जिसमें 5 विद्युत कर्मियों को लाठी डंडे एवं रॉड से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया है। हम बताते चले कि वर्तमान में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा आर-डी-डी-एस के तहत विद्युत विभाग द्वारा पूरे गाजीपुर जिले में कार्य जैसे: ।। हजार लाइन, 33 हजार लाइन, एल.टी लाईन को मरम्मत करने एवं एलटी लाईन का जो पहले से निग्गा तार है, उसके जगह पर A.B.C केबिल कंडक्टर को लगाने का कार्य मेसर्स मोंटी कार्लो कम्पनी को विद्युत विभाग द्वारा देकर कार्य करवाया जा रहा है। परन्तु दिनांक-10/11/024 को ग्राम सभा-नेवादा तहसील- जखनिया में केबिल लगाने का कार्य चल रहा था,जिसमे उसी गांव के मूलचंद्र यादव पिता अज्ञात, ने लगभग 35 लोगो के साथ मोंटी कार्लो के कर्मचारियों को बुरी तरह लाठी डंडे एवं रॉड से मारकर अधमरा कर दिया गया जिसमें हमारे कर्मी, सुरेन्द्र बिंद, गोपाल, रामजीत कुमार (कन्हैया), प्रदीप कुमार,पियूष यादव बुरी तरह घायल हो गए जिनका सभी का इलाज वर्तमान में सदर अस्पताल गाजीपुर में चल रहा है। वही इन अपराधियों के खिलाफ शादियाबाद थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।वही मोंटी कार्लो के मैनेजर धर्मेंदु श्रीवास्तव ने बताया कि आज जो हमारे टीम के साथ जो घटना हुई वह घोर निंदनीय है एवं मैं इस घटना से आहत हूं। इधर हमारे कर्मचारी गाजीपुर की दिशा एवं दशा बदलने के लिए पिछले 1 साल से जर्जर बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ तरीके से सुचारू रूप से जारी रखने के लिए हमारे कर्मचारी दिन और रात एक किए हुवे है परंतु कुछ अराजकतत्वों एवं दबंगों द्वारा फील्ड में कार्य ना करने के लिए डराया धमकाया जा रहा है, वही विभागीय अधिकारी मुर्क दर्शक बने हुवे हैं और हमारे कर्मचारी पीटे जा रहे हैं जो घोर निंदनीय है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि अगर कार्य करने के दौरान हमें सुरक्षा एवं विद्युत विभाग का सपोर्ट आगे नहीं मिला तो हम लोग कार्य छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।वही सभी घायल कर्मचारियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …