Breaking News

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 के चौथे मैच में अजंता क्रिकेट अकादमी 06 विकेट से जीती

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में जनपद गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीर नगर, गाजीपुर के जी.डी.सी.ए मैदान पर चल रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 टूर्नामेंट का चौथा मैच आज सीपीसी-बी और अजंता क्रिकेट अकादमी, सैदपुर के बीच खेला गया | मैच के पूर्व मुख्य अतिथि रवि स्पोर्ट्स के स्वामी रवि अग्रवाल गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष तथा जी.डी.सी.ए. सदस्य वैभव सिंह व शहंशाह खान ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया | मैच के पूर्व आज के मैच के दोनों अंपायर स्मृति राय तथा आशीष सिंह ने रंजन सिंह के साथ मिलकर पिच का निरिक्षण किया | आज के मैच में अजंता क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर सीपीसी-बी को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए सीपीसी-बी की टीम ने मनीष यादव के 35 रन (47 गेंद) तथा सक्षम यादव के 30 रनों की बदौलत मात्र 129 रनों के स्कोर पर सिमट गई | अजंता क्रिकेट अकादमी के तरफ से सत्यम यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट तथा आकाश और कप्तान आनंद यादव ने 2-2 एवं आदित्य मिश्रा ने 1 विकेट लिया | 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अजंता क्रिकेट अकादमी की टीम मैच के 20वें ओवर के दूसरी गेंद पर ही 131 रन बनाकर 06 विकेट से मैच जीत गयी | अजंता क्रिकेट अकादमी तरफ से कप्तान आनंद यादव ने सर्वाधिक 28 रन (27 गेंद पर) तथा रूद्र ने नाबाद 20 रन बनाया | सीपीसी-बी के तरफ से कप्तान भावेश शंकर, सूर्यांश, विनीत सिंह राजपूत और मो० अम्मार ने 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मृति राय तथा आशीष सिंह ने अंपायर तथा सिद्धार्थ, आयुष, अभिषेक तथा विश्वजीत ने स्कोरर की भूमिका निभाई | इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह व सीपीसी के अध्यक्ष तथा जी.डी.सी.ए. सदस्य वैभव सिंह, ज्ञानशील त्रिपाठी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, शहंशाह खान, अश्वनी राय, रोहित जयसवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे |

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …