Breaking News

गाजीपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया स्त्री शक्ति दिवस

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर नगर इकाई द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य मे सरस्वती विद्या मंदिर एवं माधव सरस्वती जैसे विद्यालयों मे संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य दाऊजी उपाध्याय ने विरांगना रानी लक्ष्मीबाई की वीरता एवं साहस के बारे मे वक्तव्य रखा एवं विद्यार्थियो को एक मां एक योद्धा और अपने राज्य के प्रति समर्पित महारानी के विरता और साहस के बारे मे बताया, विभाग सह संयोजक शिवांशु शुक्ला ने एक कविता के रूप मे रानी लक्ष्मीबाई की आत्म कथा छात्र छात्राओ के बीच प्रस्तुत की और बताया की किस प्रकार अपने बच्चे को अपने कंधे पर बांधकर अग्रेजो का सामना अपनी आखिरी सांस तक किया कार्यक्रम के समापन पर नगर मंत्री ईशान पॉल ने विद्यालय प्रबंधक समस्त अध्यापक के साथ साथ छात्र एवं छात्राओ को धन्यवाद ज्ञापन किया और साथ ही विद्यार्थी परिषद के मूल उद्देश्यो के बारे मे बताया। इस अवसर पर माधव सरस्वती के प्रधानाचार्य अखिलेश मिश्र, सोनी प्रजापति, नगर सह मंत्री निशांत गुप्ता, आदित्य शहानी, वैभव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने “अतिथि विश्राम गृह एवं कम्युनिटी सेंटर” का किया उद्घाटन

गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन स्थित …