Breaking News

गाजीपुर: जमीनी विवाद में छोटे भाई ने चाकू से हमला कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, भाभी गंभीर

गाजीपुर। सादात थानाक्षेत्र के भीमापार स्थित हुसैनपुर मधुकर गांव में पुराने जमीनी विवाद में सगे भाई ने पम्पिंग सेट चालू करने का बहाना ढूंढकर बड़े भाई व उसकी पत्नी को चाकुओं से छलनी कर दिया। जिससे भाई की मौत हो गयी। मृतक की पत्नी को पेट से बाहर निकल चुके आंत के साथ बुरी तरह घायल अवस्था में सैदपुर सीएचसी से रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कम्प मच गया है। परिजनों में कोहराम मच गया है। 50 वर्षीय राजबली यादव का जमीन को लेकर अपने सगे छोटे भाई कैलाश यादव से काफी समय से विवाद चला आ रहा है, जिसमें पूर्व में दोनों पक्षों में कोतवाली में सुलह भी हुआ था। जमीन के विवाद को लेकर पूर्व में एक बार सुलह भी हो चुका था।मंगलवार की सुबह राजबली खेत में पानी सिंचने के लिए पम्पिंग सेट चालू करने जा रहे थे। तभी अचानक कैलाश आया और राजबली से उलझने लगा। मना करने पर मारपीट पर आमादा हो गया। जिसके बाद बीच बचाव करने के लिए राजबली की पत्नी 42 वर्षीय चंद्रकला देवी पहुंची। उसी समय कैलाश ने चाकू निकाला और राजबली के पेट व पीठ पर खचाखच वार कर दिया। पति को बचाने आईं चंद्रकला के पेट में भी ताबड़तोड़ वार किया। वह इतनी नृशंसता से हमला किया कि चंद्रकला के पेट से आंत बाहर आ गई। जिसके बाद गांव में हड़कम्प मच गया। घटना के बाद दोनों घायलों को किसी तरह से सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने राजबली को मृत घोषित कर दिया जबकि मृतप्राय हो चुकीं चंद्रकला को उपचार के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इधर राजबली की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 3 भाइयों में बीच का मृतक एलआईसी के एजेंट का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। वो अपने पीछे दो पुत्र 17 साल के पीयूष व 15 साल के आयुष को छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। सीओ सैदपुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है विधिक कार्रवाई हो रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने “अतिथि विश्राम गृह एवं कम्युनिटी सेंटर” का किया उद्घाटन

गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन स्थित …