Breaking News

गाजीपुर: सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, विधायक वीरेंद्र यादव, जैकिशन साहू ने मरीजों में वितरण किया फल

गाजीपुर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज दिनांक 22 नवम्बर को समाजवादी पार्टी गाजीपुर के तत्वावधान में समाजवादी पार्टी के संस्थापक,देश के रक्षा मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संरक्षक रहे श्रृद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर माल्यार्पण , सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक डॉ विरेन्द्र यादव और विधायक जैकिशन साहू ने तमाम कार्यकर्ताओ के साथ मेडिकल कॉलेज गाजीपुर मे मरीजों के बीच फल वितरित किया गया। यह जयंती समारोह जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय डॉ लोहिया-मुलायम सिंह यादव भवन पर भी माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलकर इस देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने और साम्प्रदायिक और पूंजीवादी ताकतों के खिलाफ अनवरत संघर्ष करने का संकल्प लिया। गोष्ठी की शुरुआत मे समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव ने “इंसान तो सभी यहां,इंसान थे मुलायम! उपमा न कोई शेष है, इंसान थे मुलायम ” समाजवादी गीत प्रस्तुत कर  अपनी श्रद्धाजंलि‌अर्पित किया। इस गोष्ठी में सांसद अफजाल अंसारी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सर्वसमाज का‌ नेता बताया और कहा कि वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ लोहिया के बाद समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे। वह लोकतंत्र के सजग प्रहरी थे। वह सामाजिक न्याय और और धर्मनिरपेक्षता के प्रबल पक्षधर और सशक्त पैरोकार थे। गरीब नेता जी के राजनीति के केन्द्र में था। वह आजीवन समाज से गैरबराबरी समाप्त कर समता मूलक समाज बनाने की लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने नेता जी को गरीबों का रहनुमा और हर दिल अजीज बताते हुए कहा कि नेता जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे। उन्होंने नेता जी के महिलाओं के लिए किये गये कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को और आगे बढ़ाने की जरूरत है। उनकी उपेक्षा करके समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की कल्पना नही किया जा सकता। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने नेता जी को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह गैरबराबरी के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे। उनकी संघर्ष गाथा हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है।  हमें उनके जीवन से यह प्रेरणा मिलती है यदि व्यक्ति संघर्ष करेगा तो उसके लिए कोई मंजिल नामुमकिन नहीं है। विधायक डा. विरेन्द्र यादव ने नेता जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि नेता जी अपने कार्यों, विचारों, वसूलों और सिद्धान्तों के लिए हमेशा याद किये जायेंगे। नेता जी अमर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह जैसे नेता  आज भारत की राजनीति में दुर्लभ हो गये है।  उनके अंदर संघर्ष करने की अद्भुत क्षमता थी। उनके मन में गरीबों के लिए गहरी वेदना और पीड़ा थी। जब भी अवसर मिला गरीबों ही नहीं समाज के हर तबके के लिए दिल खोलकर कलम चलाई। विधायक जैकिशन साहू ने कहा कि वह सत्ता की राजनीति नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर हमें समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने की जरूरत है।  नेता जी ने हमेशा हम सबको संघर्ष का पाठ पढ़ाया और वह गरीबों पिछड़ों के सवाल पर आजीवन संघर्ष करते रहे।  नेता जी साहस और सत्य के पर्याय थे। उनके सिद्धांतों और उसूलों को अपने जीवन में आत्मसात कर नेता जी को हमेशा के लिए जीवंत रखने की जरूरत है। वह अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि नेता आंदोलन के नेता थे और हमेशा हम सबको ग़रीबों के सवाल पर आंदोलन की प्रेरणा देते थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, पुर्व विधायक खुर्शीद अहमद, प्रदेश कार्यसमिति के आमंत्रित सदस्य रामधारी यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, डॉ नन्हकू यादव, सुधीर यादव बब्बू ,मुन्नन यादव,मन्नू सिंह, सुरज राम बागी,  अरुण कुमार श्रीवास्तव, तहसीन अहमद,रामवचन यादव,शिवशंकर यादव  , आजाद राय, दिनेश यादव,शौर्या सिंह, रीता विश्वकर्मा,विभा पाल ,डॉ समीर सिंह,सूर्यनाथ यादव , रामप्रकाश यादव यादव,इलियास अहमद,चन्द्रेश्वर यादव उर्फ पप्पू यादव,पंकज यादव,रमेश यादव,सुग्गुयादव, अम्बरीष यादव, परशुराम बिंद शेर अली राईनी,रीना यादव, अनिता यादव,पूजा गौतम, कंचन रावत, बिन्दू बाला बिन्द, राजेश कुमार यादव, मो.जुम्मन, बैजू यादव,  राजेश गोड़,,रणजीत यादव, रामाशीष यादव, अशोक कुमार यादव,आदि उपस्थित थे। इस विचार गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …