गाजीपुर। प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल निगम वाराणसी के निर्देश पर अधिक बिजली बिल बकाया एवं ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर रविवार को विशेष मेगा अभियान चलाने के निर्देश दिए है जिसके क्रम में अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर ने बताया कि क्षेत्रवार बड़े बकायेदारों 1 लाख से अधिक को चिन्हित कर लिया गया है खंड में कुल 8557 एक लाख से अधिक के बकायेदार है जिनमें 173 करोड़ की धनराशि बकाया है जिसमें सबसे अधिक 1693 बकायेदार रौजा उपकेंद्र से संबंधित है 1514 बकायेदार प्रकाशनगर उपकेंद्र,1100 बकायेदार मोहम्दाबाद तहसील उपकेंद्र से संबंधित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित है प्रत्येक उपखंड अधिकारी अपने समस्त अवर अभियंताओं, कर्मचारियों के साथ बकाया वसूली एवं बिजली चोरी रोकने हेतु अभियान चलाएंगे बिजली चोरी पाए जाने पर संयोजन विच्छेदित कर दिया जाएगा एवं पेनाल्टी की धनराशि जमा करने के पश्चात ही संयोजन जोड़ा जाएगा एवं जिनका बकाया 10000 रुपए से अधिक है उनके संयोजन को काट दिया जाएगा एवं जमा करने के पश्चात ही संयोजन जोड़ा जाएगा यदि बिना बकाया जमा कराए संयोजन जुड़ा पाया गया तो मुक़दमा दर्ज कराया जाएगा जो उपभोक्ता लंबे समय से बकाया बिल एवं बिजली चोरी की पेनाल्टी की धनराशि नहीं जमा करा रहे हैं उनके विरुद्ध जिलाधिकारी के माध्यम से आरसी भेजकर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि अपना बकाया विद्युत बिल जमा कराकर एवं बिजली मीटर से ही विद्युत का उपभोग करें।