लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ,गोरखपुर में आज संविधान दिवस की उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट हाल में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर जे०पी० सैनी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस दिन के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता जस्टिस जी०के० पांडे , पूर्व न्यायाधीश रहे । अधिष्ठाता छात्र मामले, प्रोफेसर वी०के० गिरी ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। तदोपरान्त जस्टिस जी०के० पांडे ने बड़े ओजपूर्ण वाणी से सभागार में उपस्थित सभी को संविधान दर्शन कराया तथा संविधान के मूलभूत तथ्यों से अवगत कराया। संविधान दिवस के इस कार्यक्रम में विशेष व्याख्यान के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तकनीकी उप-परिषद के अध्यक्ष डॉ अनुपम साहू ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में 44 समूहों ने , पेंटिंग प्रतियोगिता में 56 प्रतिभागी, और भाषण प्रतियोगिता में 83 प्रतिभागी भाग लिए जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही विजेता मंडल राज भवन में अगले चरण में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त जिला न्यायालय के भ्रमण की योजना है जिसमें विश्वविद्यालय के 30 छात्र भाग ले रहे हैं। क्रिया-कलाप के अध्यक्ष प्रोफेसर वी०के० पांडे ने आर्यभट्ट हाल में उपस्थित 200 छात्र-छात्राओं को संविधान की शपथ दिलाई। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के छात्रों ने ऑनलाइन शपथ ग्रहण कर 2000 ऑनलाइन शपथ ग्रहण का लक्ष्य बड़ी सहजता से प्राप्त किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक, डॉक्टर अवधेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।