गाजीपुर। आईआईटी BHU का वार्षिकोत्सव, काशीयात्रा अपने आप में ही भव्य होता है, हर साल यह कार्यक्रम जनवरी के माह मे होता है | गाजीपुर वासियों के लिये यह इस लिए खास होगया है क्यूंकि इस बार फिर इसमें बतौर जज के तौर पर, गाजीपुर के गौरव श्रीवास्तव को न्योता आया है! पिछले वर्ष भी गौरव को आमंत्रन आया था | आपको बता दें कि गौरव पिछले 8 सालों से साहित्य से जुड़े हुए हैं, इनकी संस्था एस आर जी ग्रुप्स, लेखकों के लिए काम करती है|गौरव का एक पॉडकास्ट भी है, रीडिंग दी आथर, जो भारत का पहला लेखकों का पॉडकास्ट है | गौरव एक SELF – HELP स्पीकर भी है | साहित्य जगत में खुद के दम पर नाम बनाने वाले लोगों में गौरव का नाम भी शुमार है | अभी तक गौरव को आईआईटी जम्मू, आईआईटी रुरकी, आदि स्कूल एवं कॉलेज अपने जीवन के बारे में, अपने संस्था के बारे में, और सेमिनार के लिए बुलाया जा चुका है |