Breaking News

मनिहारी, सादात व जखनियां में लगेगा रोजगार मेला, टाइमटेबल जारी, भाग लेंगी बड़ी कं‍पनियां

गाजीपुर! मिशन निदेशक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के निर्देश एवं जिलाधिकारी, गाजीपुर के मार्गदर्शन में रोजगार मेला उ0प्र0 कौशल विकास मिशन गाजीपुर, जिला सेवायोजन कार्यालय गाजीपुर एवं राजकीय औ़द्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के सभी विकास खण्ड स्तर में तिथिवार कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें विकास खण्ड सादात में 08.01.2024 को समता पी0जी0 कालेज सादात, मनिहारी ब्लाक में 09.01.2024 को स्थान खण्ड विकास परिसर मनिहारी एवं जखनियॉ में 10.01.2024 को खण्ड विकास परिसर जखनियॉ में किया जायेगा। उन्होने बताया कि रोजगार मेला एवं प्री-कॅरियर कॉउंसलिंग के आयोजन हेतु प्रातः 11.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस मेले में विभिन्न कम्पनियाँ/नियोजक प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागी कम्पनियांे में मुख्य रूप से एल0एन0टी0 कान्सट्रक्षन बैंगलूरू, रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा0लि0, रौजा गाजीपुर, जी-4 एस0 सुरक्षा गार्ड नोएडा, क्वैस कार्पोरेषन लि0, कैरियर विजार्ड, एडेको, जॉब सिकर्स स्टॅाप, पी0एन0वी0 मेटलाईफ, भारतीय जीवन विमा निगम आदि द्वारा ब्रांच मैनेजर, गार्ड, वर्कर, फिल्ड आफिसर, मैकेनिक, सेल्स ट्रेनर, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स आफिसर, इलेक्ट्रिषियन, फीटर, आदि पदों पर चयन किया जायेगा। भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिषन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेषल सेंटर वाराणसी के टीम द्वारा दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब आदि देेषों में इलेक्ट्रिषियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, ए.सी. टेक्नीषियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स की मांग है। ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता दषवीं पास एवं आई0टी0आई0 या डिप्लोमा धारित हैं एवं संबंधित जॉब रोल्स में 3 से 5 वर्ष का अनुभव तथा 21 से 35 वर्ष की आयुु है, वे प्री-काउंसलिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरान्त आवेदन करेंगे। पासपोर्ट धारित उम्मीदवार को आवेदन में वरीयता दी जायेगी।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: 11 मई से 8 जून तक बंद रहेगी शारदा सहायक पोषक नहर

गाजीपुर। अधीक्षण अभियन्ता लवकुश सिंह ने जनसामान्य एवं सम्बन्धित कृषक भाइयों को सूचित किया है …