Breaking News

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024: तीन स्‍तरो पर होगी परीक्षा केंद्रो की निगरानी, कापी होगी कलरफुल  

वाराणसी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में केंद्रों की तीन स्तर पर निगरानी होगी। केंद्रों पर किसी तरह की मनमानी नहीं चलेगी। पहली बार माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय से भी संबद्ध 15 जिलों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से सीसीटीवी से संबंधित जानकारी मांगी गई है। केंद्रों की सूची व परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। नकल पर नकेल कसने के तमाम उपाय किए जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कार्यालय के क्षेत्रीय अपर सचिव विनोद राय ने बताया कि डीआईओएस से केंद्रों पर लगे सीसीटीवी की जानकारी मांगी गई है। ताकि सभी केंद्रों से जुड़कर वेबकास्ट से निगरानी की जा सके। केंद्राध्यक्षों की सूची भी मांगी गई है। बताया कि पहले डीआईओएस व माध्यमिक शिक्षा परिषद स्तर पर ही सेवा थी। यहां सूचनाएं मांगने पर ही मिलती थी। इस बार बोर्ड की कॉपियां कलरफुल रहेंगी। विनोद राय ने बताया कि नकल रोकने के लिए ऐसा किया गया है। इससे नकल माफिया कॉपियों को बदल नहीं पाएंगे। बताया कि फेस स्कैनिंग भी होगी। ताकि दूसरे के स्थान पर कोई परीक्षा न दे सके।15 जिलों में 2084 परीक्षा केंद्र हैं। जबकि 14, 26745 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबकि वाराणसी में 98888 परीक्षार्थी हैं। इसमें से 52 हजार से अधिक हाईस्कूल और 46 हजार से अधिक इंटर में परीक्षार्थी हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मत्स्य विभाग के तत्वावधान में 16 नवंबर को लगेगा शिविर

गाजीपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अवगमात कराया गया कि दिनांक 16.11.2024 को तहसील कासिमाबाद एवं …