Breaking News

सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्‍कूल में धूमधाम से मनाया गया स्‍वामी विवेकानंद जयंती

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी जयंती बहुत ही धूमधाम से  मनाया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने  स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर  माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्वलित करने के पश्चात अपना आशीर्वाद देते हुए बच्चों को बताया कि युवा जोश, युवा सोच किसी भी देश की ताकत होती है कोई भी देश तभी तरक्की कर सकता है जब उसकी वह शक्ति मजबूत हो। उन्होंने गाजीपुर की धरती को भी स्वामी विवेकानंद के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण बतायाl उन्होंने कहा कि जब स्वामी विवेकानंद जी 1893 में शिकागो गए थे तो जाने से पहले गाजीपुर की धरती पर पूज्य पावहारी बाबा के आश्रम आए थे और उनका आशीर्वाद लेकर शिकागो धर्म सम्मेलन में सम्मिलित हुए थे । वहीं से उनको पूरे विश्व में प्रसिद्धि मिली थी। साथ ही उन्होंने विकसित भारत 2047 पर चर्चा करते हुए बताया कि अगर भारत देश को विकसित देश बनाना है तो हमें एक बार फिर युवा शक्ति का साथ चाहिए पूरे जोश और संगठन के साथ, तभी हमारा देश आने वाले समय में विकसित ही नहीं बल्कि विश्व गुरु होगा। इसके बाद हिंदी अध्यापक अवनीश राय ने युवा दिवस पर अपना आशीर्वाद देते हुए बताया कि पूरे विश्व में भारत एक ऐसा देश है जहां युवा शक्ति सबसे ज्यादा है अगर यह शक्ति शक्ति न होकर एक शक्तिपुंज बन जाए तो हमारा देश बहुत ही जल्द उसे मुकाम को हासिल करेगा जो हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना है और हमारा देश फिर से पूरे विश्व में  शांति, सहयोग की स्थापना करेगा।इस कार्यक्रम में  उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार,शिवांगी सिंह, अक्षयवर उपाध्याय, प्रकाश सिंह,  कोकिला तिवारी ,साक्षी सिंह,श्रेया सिंह ,  श्वेता सिंह , भोली त्रिपाठी,अंकिता निषाद , नीतिश शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, आशीष प्रजापति,चित्रांश राय, सुनील सिंह , जानकी गुप्ता ऋतंभरा श्रीवास्तव ,विशेश्वर, तिवारी ,श्वेता पांडे ,गुरुचरण चौधरी, अभिषेक यादव ,निशा यादव, इंदुकला दूबे,  हेगा, पिडो,सुलेखा त्यागी, कुशल सिंह ,,सूर्यकुमार उपाध्याय आदि विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मत्स्य विभाग के तत्वावधान में 16 नवंबर को लगेगा शिविर

गाजीपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अवगमात कराया गया कि दिनांक 16.11.2024 को तहसील कासिमाबाद एवं …