बलिया। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलिया के, अधिवेशन एवं ग्राम में संस्कृति के संरक्षण में पत्रकारिता की भूमिका पर आयोजित संगोष्ठी आयोजित हुआ। संगोष्ठी में डॉ. सांनद सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक समाज में पत्रकारिता की बहुत भूमिका है और ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत कठिनाई में रहकर के पत्रकार इस भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं ।संवैधानिक संस्थाओं का स्वतंत्रता पूर्वक और पारदर्शी तरीके से व्यवस्थापिका कार्यपालिका और न्यायपालिका का कार्य करना राष्ट्र की मजबूती का आधार स्तंभ है। भारत के प्रधानमंत्री जी 2014 से लगातार संकल्प पूर्ण प्रयास कर रहे हैं और उनके संकल्प से ही नए तरह की सूचना क्रांति के अवसर पूरे विश्व में भारत में पैदा किए हैं। आज दुनिया के सभी राष्ट्र भारत की ओर आशाबारी निगाहों से देख रहे हैं । ऐसे में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका बढ़ी है । आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्त ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में हरिवंश जी उपसभापति राज्यसभा रहे । वीरेंद्र सिंह मस्त सांसद बलिया और रविंद्र कुशवाहा सांसद सलेमपुर के गौरव में उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस कार्यक्रम में प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा,पूर्वांचल प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह और बलिया के पत्रकारिता के ग्रामीण अंचल के पहचान पुरुष विजेंद्रनाथ सिंह आदि लोग उपस्थित थे।