Breaking News

हरियाणा में हुई अर्निस नेशनल चैंपियनशिप में जौनपुर के बच्चों ने जीते तीन कांस्य और रजत पदक, बढ़ाया जनपद का मान

जौनपुर। अर्निस नेशनल चैंपियनशिप 13 से 15 जनवरी 2024 को  कुरूक्षेत्र हरियाणा मे संपन्न हुई जिसमे उत्तर प्रदेश ने पाच पदक हासिल किया जिनमें से तीन पदक जौनपुर के बच्चो ने उत्तर प्रदेश को दिए।इस मौके पर सेल्फ डिफेंस कोच नजमे आलम ने बताया की नेशनल चैंपियनशिप मे खेलते हुए रजत पदक जीतकर जौनपुर के बच्चो ने जनपद का मान बढ़ाया है। नेशनल चैंपियनशिप मे पदक हासिल करने वालो में रेहान ने कास्य पदक तो मैमुद्दीन ने रजत पदक जीत कर प्रदेश और जनपद का मान बढ़ाया है ,नज्में ने आगे बताया की फिलीफिंस मार्शल आर्ट अर्निंस के पदक विजेताओ का चयन जुलाई 2024 को फिलिपिंस मे आयोजित होने वाली वर्ल्ड अर्निंस चैंपियनशिप के लिए हुआ है।इस मौके पर कमेटी के प्रदेश सचिव नसीरूद्दीन सिद्दीकी ने सभी पदक विजेताओ को बधाई दी है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …