Breaking News

सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज का वार्षिक उत्‍सव सम्‍पन्‍न, बोली सपना सिंह- सुभाष चंद्र बोस थे राष्‍ट्र पुरूष

गाजीपुर। सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज बहरियाबाद का 76वां चार दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्र-पुरूष थे। उनका पराक्रम और करिश्माई नेतृत्व देश को आजादी दिलाने में काफी सहायक रहा। कहा कि नेताजी के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार ने देश को अग्रणी राष्ट्र की श्रेणी में ला खड़ा किया है। प्रदेश सरकार की नीतियों तथा कार्यों का गुणगान करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा में मिलने वाले लाभ सहित विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया। इस दौरान सादात के वरिष्ठ भाजपा नेता शिवानन्द सिंह मुन्ना और प्रबंधक अजय सहाय, प्रिंसिपल शिवबचन पांडेय ने 2023 में अव्वल अंक के साथ हाई स्कूल उत्तीर्ण करने वाली छात्रा चांदनी यादव, अनोखी, प्रियांशी तथा इंटर की टॉपर सुहानी चौहान और शीतला चौहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, शिक्षक व परिचायकों को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुराहू राजभर, महाविद्यालय के आशीष सहाय, शिवानंद सिंह मुन्ना, सभाजीत यादव, आलोक सिंह, अब्दुल खालिक अंसारी, अब्दुल वाजिद अंसारी पप्पू, संजय यादव पप्पू, राजेश सिंह बबलू, श्यामनारायण राम, उदयभान सिंह, प्रियम्बदा मिश्रा, दीपमाला, कैलाशनाथ पाण्डेय, शिवपूजन चौहान, उपेन्द्र सिंह, रामप्रकाश राम, शब्बर हसन आदि रहे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव और संचालन शिक्षक नेसार अहमद फैज ने किया। अंत में प्रधानाचार्य शिवबचन पाण्डेय ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …