Breaking News

नमो नव मतदाता सम्मेलन के तहत देश के एक करोड़ मतदाताओ का पंजीकरण करेगी भाजपा- प्रियांशु तिवारी

गाजीपुर। 25 जनवरी नव मतदाता दिवस अवसर पर भाजयुमो देश भर में एक साथ 5000 स्थानों पर 50 लाख युवाओं का नमो ‘नव मतदाता सम्मेलन’ देश भर में आयोजित कर रहा है। यह बात आज भाजपा जिला कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा जिले के प्रवासी भाजयुमो प्रियांशु तिवारी ने कही उन्होंने कहा कि  नव मतदाताओं को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी बर्चुवल संबोधित करेंगे तथा भाजपा/भाजयुमो ने तय किया है कि ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ के तहत देश भर के लगभग 1 करोड़ नव मतदाताओं का पंजीकरण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में दो जगहों पर अर्थात कुल 403 विधानसभाओं के 806 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे और  गाजीपुर जिले में  भी 25 जनवरी को  7 विधानसभाओं के 14 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनके स्थान इस प्रकार है –

  1. कमला पाण्डेय महा विद्यालय, दुल्लहपुर विधानसभा – जखनिया
  2. सन शाइन पब्लिक स्कूल, विधानसभा – जखनिया
  3. कृषक महाविद्यालय, उकरांव विधानसभा – सैदपुर
  4. सुबास पासी कार्यालय, सैदपुर विधानसभा – सैदपुर
  5. रेनबो महाविद्यालय, नंदगंज विधानसभा – गाजीपुर
  6. नाईस कॉलेज, गाजीपुर विधानसभा गाजीपुर
  7. शम्भू नारायण महाविद्यालय, हरहरी विधानसभा – जंगीपुर
  8. सत्यदेव डिग्री कॉलेज, बोरासिया विधानसभा – जंगीपुर
  9. जनता आदर्श पीजी कॉलेज, गंगौली कासिमाबाद विधासनभा – जहूराबाद
  10. के एम इण्टर कॉलेज, बहादुरगंज विधानसभा – जहूराबाद
  11. शहीद पार्क, मुहम्मदाबाद विधानसभा – मुहम्मदाबाद
  12. रामलीला मैदान, रेवतीपुर विधानसभा – मुहम्मदाबाद
  13. नक्सर इण्टर कॉलेज, ज़मानिया विधानसभा – ज़मानिया
  14. बजरंग आईटीआई, ज़मानिया विधानसभा – ज़मानिया

प्रत्येक कार्यक्रम के लिए प्रदेश ने 2000 की संख्या में पंजीकरण व 1000 नव मतदाताओ की उपस्थिति व्यवस्था निर्धारित है। इस अवसर पर जिला मंत्री सुरेश बिन्द, भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, भाजयुमो क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक जायसवाल, जिलाध्यक्ष विश्वप्रकाश अकेला, अविनाश सिंह, गुड्डू राजभर, गौरव श्रीवास्तव, हर्षित सिंह, हिमांशु यादव आदि उपस्थित थे।

 

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …