Breaking News

मऊ: फर्जी वैकेंसी निकाल कर नौकरी दिलाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मऊ। कृषि एवं पर्यावरण अनुसंधान संस्थान में फर्जी तरीके से वैकेंसी निकाल कर नौकरी दिलाने के मामले में पांच अभ्यर्थियों के तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले रविवार की सुबह सैकड़ो की संख्या में अभ्यर्थियों ने सरायलखंसी थाने के सामने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन किया। करीब 15 मिनट के विरोध प्रदर्शन के बाद थाना प्रभारी द्वारा इस मामले में आला अधिकारियों को अवगत कराने के साथ इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। दर्ज मुकदमे के अनुसार सिद्धार्थ नगर जनपद के जोगिया थाना क्षेत्र के करहना गांव निवासी सरिता भारती पत्नी विनोद कुमार,बहराईच जनपद के हर्दी थाना क्षेत्र के विनीत कुमार पुत्र ललित मिश्रा, चंद्रसेन वर्मा, शेर बहादुर वर्मा पुत्र राम लोटन वर्मा, लव कुश पांडे पुत्र पप्पू पांडे सहित अन्य लोगों ने बताया कि 27 जनवरी सुबह दस बजे नगर पालिका कमेटी हॉल मऊ में कृषि एवं पर्यावरण अनुसंधान संस्थान उत्तर प्रदेश मऊ के निदेशक संजय यादव, परियोजना निदेशक रसूल मोहम्मद, डिप्टी डायरेक्टर आनंद सिंह और सौरभ कुमार के द्वारा कुत्रचित वैकेंसी निकाली गई। जिसकी परीक्षा 13 नवंबर को लखनऊ स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर पर कराया कराया और 27 जनवरी जॉइनिंग लेटर के लिए मऊ जिला मुख्यालय पर बुलाकर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर बनाकर जॉइनिंग लेटर दे दिया गया। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने ऑनलाइन सोलह सौ रूपये अपने खाते में डलवाए और सभी पीड़ितों से बारह हजार पांच सौ रुपए प्रतिमा देने के लिए कहा गया था। बताया कि जब जॉइनिंग लेटर की ऑनलाइन जांच की गई तो वह फर्जी निकाला। जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में अभ्यर्थियों ने सरलाकांक्षी थाने पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि मामले में सरवा गांव निवासी संजय यादव, पहाड़पुर गांव निवासी रसूल मोहम्मद के साथ आजमगढ़ के बबुरा गांव निवासी आनंद सिंह तथा गोहना निवासी सौरभ कुमार के खिलाफ 400 बी से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …