गाजीपुर। एमएचए इंटर कालेज में रविवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) की जिला इकाई के निर्वाचन अधिकारी एवं प्रांतीय प्रदेशीय मंत्री ज्ञानेश कुमार राय की उपस्थिति में विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया गया। जिसमें 16 कार्यकारिणी सदस्य, एक महिला उपाध्यक्ष,एक संयुक्त मंत्री महिला निर्विरोध निर्वाचित हुए। शेष पदों के लिए चार फरवरी को मतदान कराया जाएगा। प्रादेशिक मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि संगठन हमेशा शिक्षक हित में कार्य करने को तत्पर रहता है। साथ ही संगठन का इतिहास बताते हुए कहा कि आज जो कुछ भी मिला है संगठन में सक्रियता की वजह से ही मिला है। इस मौके पर नारायण उपाध्याय, सौरभ पाण्डेय, शिवकुमार सिंह, राणाप्रताप सिंह, प्रकाश चन्द्र दूबे, नरेन्द्र नाथ राय, विवेकानन्द गिरी, अमित कुमार राय, रत्नेश राय, अविनाश गौतम, सत्येन्द्र सिंह, विजय श्रीवास्तव, सूर्यप्रकाश राय, उमेश कुमार राय, अभिषेक राय, निराला राय, शैलेन्द्र यादव, राकेश मिश्रा, पुष्कल तिवारी, प्रदीप वैश्य, जयशंकर राय, जयप्रकाश राय, मनोज सिंह, दीपक खरवार, अनिल दुबे, प्रदीप कुमार वैश्य और राम जी प्रसाद आदि शिक्षक मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष के लिए प्रकाश चन्द्र दूबे, शिव कुमार सिंह और विवेकानन्द गिरी ने नामांकन दाखिल किया। जिला मंत्री के लिए अभिषेक राय और अमित कुमार राय ने नामांकन दाखिल किया। जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए डा. रेयाज अहमद और शैलेन्द्र सिंह यादव ने पर्चा भरा। आय व्यय निरीक्षक के लिए प्रदीप कुमार वैश्य रामजी प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया और उपाध्यक्ष पद के लिए अब्दुल अहमद खा, अनिल कुमार दुबे, अशोक कुमार सिंह, जयशंकर राय, कुंवर अविनाश गौतम, मनोज कुमार विश्वकर्मा, नरेन्द्र कुमार सिंह, रत्नेश कुमार राय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, शैलेश कुमार ओझा, सुरेश सिंह यादव, सूर्य प्रकाश राय ने पर्चा भरा। संयुक्त मंत्री पद के लिए अखिलानन्द पांडेय, अमरेंद्र कुमार मिश्र, अरुण कुमार, दीपक कुमार खरवार, कमलेश राम, मनोज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार राय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सूर्यनाथ पाण्डेय और उमेश कुमार राय ने दावेदारी पेश की है।